एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

ताइवान ने जताया चीन से बड़ा खतरा, किसी भी समय चीनी सेना ताइवान के खिलाफ कर सकती है सैन्य कार्यवाही – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


चीनी युध्दपोत (फाईल फोटो)

ताइपे। चीन और ताइवान के बीच दिन ब दिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ताइवान से रिपोर्ट आ रही है कि चीनी सेना ताइवान के खिलाफ जल्द कोई बड़ी सैन्य कार्यवाही कर सकती है। यहां तक की ताइपे की प्रमुख एयरपोर्ट और पोर्ट को भी ब्लॉक कर सकती है।

बताया जा रहा है कि चीन लगातार ताइवान को धमकी दे रहा है कि वह ताइवान को बहुत जल्द चीन का हिस्सा बनाएगा। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि ताइवान पर नियंत्रण के लिए चीन लगातार अपने सैन्य गतिविधियों को तेज करने में लगा हुआ है।

चीनी युध्दपोत (फाईल फोटो)

बता दें कि ताइवान ने अभी हाल ही में एक रिपोर्ट जारी किया था जिसमें कहा गया है कि पिछले दो सालों में चीनी फाइटेर जेट ने 554 बार ताइवान की वायु सीमा में घुसपैठ की थी।
अब ताइवान को डर है कि मौजूदा वक्त में चीनी सेना हमारे महत्वपूर्ण पोर्ट, एयरपोर्ट, फ्लाइट रूट की नाकाबंदी कर सकती है, यह भी कहा जा रहा है कि चीनी सेना ताइवान की समुद्री लाइन को भी काटकर बाहरी सैन्य आपूर्ति और रसद की आपूर्ति को प्रभावित कर सकती है।

हालांकि ताइवान लगातार अमेरिका के संपर्क में है और लगातार अत्याधुनिक हथियारों, बेहतर लड़ाकू विमान व अन्य युध्द से जुड़े संसाधनों की आपूर्ति ले रहा है और साथ ही साथ ताइवानी सेना को अमेरिकी ट्रेनर लगातार उम्दा ट्रेनिंग भी दे रहे हैं,फिर भी चीनी सेना का मानसिक दबाव ताइवान लगातार झेल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *