एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तालिबान को बड़ा झटका, काबुल में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में तालिबान का शीर्ष कमांडर भी हुआ ढेर – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


हमलें में घायल तालिबानी लड़ाका

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए फिदायिन हमलें में तालिबान का शीर्ष कमांडर भी मारा गया है,साथ में 25 लोग भी मारे गए हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के एक समूह ने काबुल के सबसे बड़े सैन्य अस्पताल पर हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग करने लगे,तभी हमले की सूचना पर तालिबानी लड़ाके भी मौके पर पहुंच कर हमलावरों को मार गिराया।

तालिबान के तरफ से बयान जारी किया गया है कि विस्फोट 400 बिस्तरों वाले सरदार मोहम्मद दाउद खान अस्पताल के प्रवेश द्वार पर हुए थे, इसके बाद इस्लामिक स्टेट के एक समूह ने हमला किया,जिनमें सभी आतंकियों को तालिबानी लड़ाकों ने थोड़ी ही देर में मार गिराया,यह भी दावा है कि तालिबानी लड़ाकों को हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल परिसर में उतारा गया था जहां पर इन तालिबानी लड़ाकों ने सभी बंदूकधारियों को गेट या आंगन में ही ढेर कर दिया।

हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी गुट के लेने की रिपोर्ट सामने नहीं आई है फिर भी आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में इस्लामिक स्टेट का हाथ हैं। इस संगठन ने पिछले महीने में अफगानिस्तान में कई हमले किए हैं। इनमें से सबसे भीषण हमला दो शिया मस्जिदों पर किया गया था।
बताया जाता है कि हमले में मारा गया मौलवी हमदुल्ला मुखलिस जो कि तालिबान का शीर्ष कमांडर था। इसके ऊपर काबुल के सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। वह काबुल मिलिट्री कोर का प्रमुख भी था। मौलवी हमदुल्ला मुखलिस तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के बीच समन्वय का काम भी करता था।

मारे गए इस तालिबानी कमांडर के बारे में यह भी बताया जाता है कि 14 अगस्त को काबुल के राष्ट्रपति आवास में सबसे पहले वहीं घुसा था।
इसकी तस्वीर पूरी दुनिया की मीडिया ने छापी थी। इसने अपने लड़ाकों के साथ कतर की मीडिया समूह अलजजीरा को इंटरव्यू भी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *