एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ बार्डर पर फोर्स के ज्वाईंट आॅपरेशन के दौरान 6 नक्सली हुए ढेर, आॅपरेशन अभी भी है जारी, हाशिये पर दिखता नक्सल मूवमैंट – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


छत्तीसगढ़ में आॅपरेशन “आत्मसमर्पण” के दौरान सुरक्षा अधिकारी (फाईल फोटो)

रायपुर। CRPF और पुलिस के एक ज्वाईंट आॅपरेशन के दौरान तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर 6 नक्सलियों के मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई है, इस दौरान आॅपरेशन को लीड करने वाले सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि यह आॅपरेशन अभी भी लगातार जारी है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।

बताते चले कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर ज्वाईंट फोर्स के एक सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के साथ भीषण शूटआउट हुआ,जहां 6 नक्सलियों को इस शूटआउट में ढेर कर दिया है। ये एंकाउंटर सोमवार सुबह किस्ताराम थाना इलाके के जंगलों में हुआ है। सीआरपीएफ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने संयुक्त अभियान में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है।

वहीं आॅपरेशन के दौरान तेलंगाना के भद्रादरी कोठागुडम जिले के एसपी सुनील दत्त ने इस बारे में साफ किया है कि ज्वाईंट फोर्स की तरफ से ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है,और उनके द्वारा स्थिति पर लगातार नजर बना हुआ हैं,और ये मुठभेड़ तेलंगाना ग्रे हाउंड्स और नक्सलियों के बीच हुई है।

बताते चले कि इस साल फोर्स को आॅपरेशन “नक्सल” पर आशा से बढ़कर सफलता मिली है, जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि फोर्स को इंटल इनपुट बहुत सटीक मिलती गई है,यानि इंटेलीजेंस नेटवर्क इतना सटीक है, जिस वजह से फोर्स को जब जब इंटल इनपुट मिला और फोर्स इंटल रिपोर्ट को फाॅलो करती गई, खाली हाथ नहीं लौटना पड़ा, इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी भारी संख्या में माओवादियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया है,मतलब नकसल मूवमैंट अब पूरी तरह से हाशिये पर दिखता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *