ब्रेकिंग न्यूज़

थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने किए बाबा केदार के दर्शन

केदारनाथ,   (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्ववेदी ने रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर जलाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने तीर्थपुरोहितों से भेंट की। साथ ही धाम में यात्रा ड्यूटी में तैनात आईटीबीपीपी, पीएसी और पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को सुबह 9 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। धाम में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश चंद्र पोस्ती, बीकेटीसी के अनिल ध्यानी आदि ने उनकी अगवानी करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इसके बाद थल सेनाध्यक्ष द्विवेदी ने बाबा केदार के दर्शन कर जलाभिषेक किया और बाबा केदार से भारत की सुख-समृद्धि की कामना की। दर्शन के बाद थल सेनाध्यक्ष का मंदिर परिसर में केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थपुरोहित उमेश पोस्ती ने समस्त तीर्थपुरोहित समाज और केदारसभा की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सेनाध्यक्ष से भेंट हुई है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम के लिए भी थल सेनाध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर अन्य तीर्थपुरोहितों ने भी उनका स्वागत किया।

थल सेनाध्यक्ष द्विवेदी ने केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा करते हुए धाम में मौजूद सभी भक्तों, साधु-संतों और यात्रा ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों का अभिवादन भी किया। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के इस पावन स्थल पर पहुंचकर अलग अनुभूति प्राप्त हो रही है। उन्होंने केदारपुरी के प्राकृतिक नजारों का भी आनंद लिया। लगभग 45 मिनट तक धाम में रहने के बाद वे श्रीबदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *