इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

दुश्मन की खुफिया ऐजेंसी के लिए जासूसी करने वाला जासूस चढ़ा भारतीय ऐजेंसियों के हत्थे, जयपुर में हो रही कड़ी पूछताछ, जल्द पूरा सिंडीकेट होगा एक्सपोज – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


भारतीय जवान (सांकेतिक तस्वीर)

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से इंटेलीजेंस डिपार्टमैंट की एक स्पेशल टीम राज्य के जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के एक जासूस को जासूसी के आरोप में हिरासत में ले लिया है,जहां उसे ऐजेंसी द्वारा जयपुर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी नवाब खान (32) चनेसर खान की ढाणी,जिला जैसलमेर का निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी से जयपुर में किसी अज्ञात जगह पर ऐजेंसी कड़ी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार आरोपी नवाब खान की चांधन में दुकान है। और यहीं पर सेना की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज भी है। कहा जा रहा है कि आरोपी सेना से जुड़ी सीक्रेट एवं अहम जानकारी पाकिस्तान की इंटेलीजेंस ऐजेंसी को भेजता था। जहां बाद में वो भारतीय ऐजेंसियों की रडार पर आया। भारतीय ऐजेंसी इस पर पिछले 1 साल से नजर रखे हुए थी। इस दौरान उसकी हर गतिविधि को लगातार डिटेक्ट किया जा रहा था। आखिरकार इसे 24 नवंबर बुधवार को नवाब खान को जैसलमेर से राउंडअप कर लिया गया। जहां इसे जयपुर ले जाया गया है और कड़ी पूछताछ चल रही है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी नवाब खान के बारे में कुछ और भी रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें बताया गया है कि आरोपी की रिश्तेदारी पाकिस्तान के रहिमयार खान इलाके के आसपास है। इस दौरान वो पाकिस्तान की यात्रा भी कई बार कर चुका है। इसी समय उसकी मुलाक़ात पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी के अधिकारियों से हुई जहां उसे भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए कहां गया और बदले में इस काम के लिए उसे पैसों का भी आफर दिया गया।
फिर वो भारत वापस आकर सेना के मूवमेंट की रिपोर्ट सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान भेजना शुरू कर दिया। बदले में आरोपी नवाब के बैंक खाते में पाकिस्तान की तरफ से कई बार पैसे भी आने की रिपोर्ट सामने आई है। कहा जा रहा है कि आरोपी पिछले 3 साल से पाकिस्तानी ऐजेंसी के लिए भारत विरोधी हरकतों को अंजाम दे रहा था।

फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है,आशंका है कि आरोपी नवाब द्वारा और भी दुश्मन ऐजेंटों की शिनाख़्त जल्द होने वाली है और ये सभी एक्सपोज होने वाले हैं जो नवाब का साथ दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *