तालिबान को पाकिस्तान द्वारा एअर सपोर्ट मिलने से पंजशीर में नार्दन एलायंश आर्मी कमजोर पड़ती दिख रही है जिस कारण नार्दन एलायंश आर्मी चीफ मसूद ने शांति वार्ता के लिए हामी भर दिया है,
मसूद ने प्रस्ताव रखा है कि तालिबान अपने लड़ाकों को अंदराब और पंजशीर घाटी से हटाये फिर हम शांति वार्ता करेंगे।
खबर है कि एअर सपोर्ट द्वारा पंजशीर की घाटी में पाकिस्तान अपनी स्पेशल फोर्स को भारी संख्या में ड्राप किया और फिर एअर फोर्स द्वारा हमला भी हुआ जिस कारण नार्दन आर्मी का काफी नुकसान हुआ है
एक और भी रिपोर्ट आई है कि कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरूल्लाह सालेह पंजशीर में जिस घर में ठहरे थे उस पर भी हैलीकॉप्टर से हमला किया गया है जिस वजह से सालेह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है ।