सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची शहर की एक बिल्डिंग में भीषण बम विस्फोट होने की रिपोर्ट आ रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि इस विस्फोट में 10 लोग मारे गए हैं, इस दौरान बिल्डिंग से रेस्क्यू आॅपरेशन जारी है। वहीं कइयों के घायल होने की भी सूचना है।
आतंकियों की सांकेतिक तस्वीर।
घटना के बारे में स्थानिय थाना के SHO जफर अली शाह ने स्थानिय मीडिया को बताया है कि यह विस्फोट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ है। जहां विस्फोट के दौरान बैंक की बिल्डिंग के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
हालांकि विस्फोट के पीछे अभी किसी आतंकी संगठन का नाम सामने नहीं आया है,जिस वजह से संबंधित पाक ऐजेंसियों के हाथ अभी खाली है। फिलहाल, बचाव व राहत कार्य के बाद संबधित ऐजेंसियां पूरी सक्रियता से घटना की जांच करने का आश्वासन दे रही है।