ब्रेकिंग न्यूज़

भारत की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को मिलेगा करारा जवाबः अमित शाह

कोलकाता,  (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो भी भारत की शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।

अमित शाह ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक जाकर आतंकी अड्डों को नष्ट किया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया लेकिन इस सफलता से ममता दीदी को पेट में दर्द हो गया। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब इस अभियान की सफलता के बाद बंगाल आए तो ममता बनर्जी ने इसका राजनीतिक विरोध करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। प्रधानमंत्री के समर्थन की बजाय मुख्यमंत्री ने माताओं-बहनों की भावनाओं से खिलवाड़ किया।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह ममता बनर्जी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम को ‘राजनीतिक’ करार दिया था। उनका यह बयान उसी दिन आया जब प्रधानमंत्री मोदी ने अलीपुरद्वार से एक जनसभा में राज्य सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा और हिंदुओं पर अत्याचार जैसे मुद्दों पर तीखा प्रहार किया था।

गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कांटेदार बाड़ लगाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भूमि आवंटित नहीं की। उन्होंने दावा किया कि वह अवैध घुसपैठ जारी रखना चाहती हैं ताकि उनकी सरकार बनी रहे और बाद में उनका भतीजा मुख्यमंत्री बने।

अमित शाह ने वादा किया कि अगर वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्ता में आती है, तो पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्याओं में शामिल लोगों को खोजकर सजा दिलाई जाएगी। राज्य में प्रशासन के हर स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता इससे लाभान्वित हुए जबकि आम लोग पीड़ित हुए।

उन्होंने मुर्शिदाबाद में हुए दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि यदि पहले ही केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई होती, तो हिंदुओं की जान बचाई जा सकती थी। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि इन दंगों में तृणमूल के चुने हुए प्रतिनिधियों की संलिप्तता अब साबित हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *