फाईल फोटो,भारत और चीन के सैन्य अधिकारी।
नई दिल्ली/बीजिंग। भारत के खिलाफ चीन की एक और घातक साजिश की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि चीन की ओर से भारतीय सीमा पर बसाए जाने वाले 624 गांवों का काम अब पूरा हो गया है। बता दें कि चीन ने हिमालय की गोद में बनाए गए इन गांवों को निर्माण या तो विवादित सीमा के अंदर या फिर कब्जा किए हुए इलाकों में किया है। इसी कड़ी में यह भी जानकारी सामने आ रही है कि चीन ने इन सैन्यीकृत गांवों का निर्माण कार्य साल 2017 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आदेश पर शुरू किया था। जहां चीन ने अपने दस्तावेज में इन 624 से संबंधित प्रोजेक्ट का खुलासा किया था।
बताते चले कि रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी द्वारा चीन की सरकारी वेबसाइट तिब्बत डॉट सीएन के हवाले से रिपोर्ट किया गया है जिसमें बताया गया है कि चीनी सरकार ने साल 2021 में इन गांवों का निर्माण कार्य पूरा किया है। चेलानी द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि भारत चुनावों और अन्य घरेलू राजनीति में व्यस्त रहा जहां इसी दौरान चीन ने चुपके से भारत से लगती सीमा पर ये 624 गांव बसाने का काम पूरा कर डाला है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि साल 2017 में चीन के राष्ट्रपति ने तिब्बती चरवाहों को सीमा पर बसने का आदेश दिया था। इसके बाद से हीं इन गांवों को बसाने का काम तेज हो गया।
उधर,चीन दावा कर रहा है कि तिब्बत स्वायत्त इलाके में बनाए गए इन सभी 624 गांवों में बिजली,इंटरनेट,पानी और मजबूत सड़क बनाई गई है। इससे खाने,कपड़े,घर और ट्रांसपोर्ट की सुविधा काफी बेहतर हो गई है। इसी कड़ी में चीनी वेबसाइट ने एक चीनी ग्रामीण के हवाले से दावा किया है कि ‘अब हमारे पास बिजली की पहुंच है। सभी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का इस्तेमाल हम कर सकते हैं। जीवन अब काफी आसान हो गया है।’ इन गांवों को पावर ग्रिड से जोड़ा गया है ताकि बिजली की समस्या का समाधान किया जा सके।
चीन ने इन गांवों में बढ़िया मकान और अस्पताल भी बनाए हैं। साथ ही यहां रह रहे लोग पैसा कमा सकें, इसके लिए भी इंतजाम करने का दावा किया गया है। यहां बने उत्पादों को चीन के बड़े शहरों में भेजा जाता है। यहां की जरूरत के हिसाब से उद्योग भी लगाए जा रहे हैं। लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीन ने लोगों को पैसे देकर भारतीय सीमा से लगे इलाकों में बसाया है। भारत- चीन के बीच जारी तनातनी को देखते हुए आम नागरिक इन गांवों में रहने से हिचकिचा रहे हैं, लेकिन चीन इन लोगों को तरह-तरह के लालच देकर फांसने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिनों पहले अमेरिकी रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत से लगी सीमा के नजदीक गांव का निर्माण किया है।
यूं तो चीन सालों पहले से ही भारतीय सीमा पर तरह-तरह की साजिशे रचता रहता है लेकिन हालिया साजिश भारत के लिए काफी घातक है,अफसोस इस बात का है कि इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय ऐजेंसियां क्यों आंखें मूंदी रही ?
इस सवाल का कब जवाब देगी नई दिल्ली ?