एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

मेक्सिको में नेशनल गार्ड के आठ जवान सुरंग विस्फोट में मारे गए


मेक्सिको सिटी, (हि.स.)। मेक्सिको के मिचोआकेन के पास सांता मारिया डेल ओरो में सुरंग में हुए विस्फोट में नेशनल गार्ड को बड़ी क्षति हुई है। मंगलवार को हुए इस विस्फोट नेशनल गार्ड के आठ जवान मारे गए। यह सभी अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ सेना के बख्तरबंद ट्रक से आपराधिक समूहों के ठिकानों पर दबिश देने जा रहे थे।

मेक्सिको डेली न्यूज अखबार के अनुसार संघीय अधिकारियों का कहना है कि बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में एक बख्तरबंद सामरिक ट्रक चपेट में आ गया। इस विस्फोट में छह जवान मौके पर अपने जीवन से हाथ धो बैठे। घायल दो जवानों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। ।

सैन्य अधिकारियों के अनुसार,यह अब तक का सबसे घातक विस्फोट है। देश में ऐसी सुरंगों का इस्तेमाल आपराधिक समूह सीजेएनजी और कार्टेल्स यूनिडोस (यूनाइटेड कार्टेल) एक-दूसरे के खिलाफ कर रहे हैं। नेशनल गार्ड को जलिस्को के सांता मारिया डेल ओरो नगरपालिका क्षेत्र में सीजेएनजी के संचालन और प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट करने के लिए भेजा गया था।

मिचोआकेन के अधिकारियों के अनुसार कार्टेल्स यूनिडोस में विभिन्न आपराधिक समूह शामिल हैं। सीजेएनजी और कार्टेल डे लॉस रेयेस ने पूर्व कोलंबियाई सैनिकों की भर्ती की है। यह विस्फोटक विशेषज्ञ हैं। राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने नेशनल गार्ड के सदस्यों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने मारे गए जवानों के परिजनों और रिश्तेदारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *