सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली। म्यांमार सेना की एक खतरनाक करतूत सामने आई है,जिसमें दावा किया जा रहा है कि काया राज्य में महिलाओं और बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों को म्यांमार की सेना द्वारा जलाकर मार दिया गया है,जहां मारे गए लोगों के जले हुए शव मिले हैं।
एक स्थानीय ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने इस घटना के बारे में दावा करते हुए कहा है कि शनिवार को म्यांमार के ह्प्रुसो शहर के मो-सो गांव के पास 30 लोगों के जले हुए शव मिले हैं, जिन्हें सेना ने अकारण ही मार दिया है। वहीं सेना द्वारा अपनी सफाई में कहा गया है कि सेना ने सिर्फ हथियारबंद आतंकवादियों के एक ग्रुप को मारा है।
इस नरसंहार को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रही म्यांमार की सेना ने बयान जारी करते हुए कहा है कि गांव में विद्रोही गुट के हथियारबंद आतंकवादियों को ही मारा गया है।
सेना की तरफ से बताया गया है कि यह सभी लोग 7 गाड़ियों में सवार थे और सेना के रोकने के बाद भी नहीं रुके,जिसके बाद इन पर फायरिंग की गई।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार/शनिवार की दरम्यानी रात के दौरान स्थानिय ग्रामीणों ने घटनास्थल मो-सो गांव के पास भारी गोलाबारी की आवाज सुनी थी,जिसके कारण डर वश ग्रामीण आगे नहीं गए,जहां तड़के सुबह ग्रामीणों ने घटनास्थल पर 30 से अधिक जले हुए लाशों को देखा,जिनमें बच्चों की भी लाशें शामिल थी।