यूक्रेन की MIG-29 फाइटेर जेट,साभार-(यूक्रेन के MOD से)
मॉस्को/कीव। रूस-यूक्रेन जंग के बीच यूक्रेन की आर्मी इंटेलीजेंस ऐजेंसी ने क्रीमिया में दुश्मन के उस ट्रेन को टारगेट करने का दावा किया है,जिस ट्रेन पर भारी पैमाने पर रूसी क्रूज मिसाइलें लोड थी। जहां इन रूसी मिसाइलों को यूक्रेन की तरफ से नष्ट किये जाने का बड़ा दावा किया गया है। वहीं,क्रीमिया के रूसी गवर्नर ने प्रायद्वीप के उत्तरी शहर जांकोई में इस घटना की पुष्टि की है। हालांकि,रूसी गवर्नर ने क्रूज मिसाइलों को निशाना बनाकर हमला किए जाने का उल्लेख नहीं किया है। दरअसल,यूक्रेन की सेना की खुफिया एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक अस्पष्ट बयान में कहा है कि एक विस्फोट से कई क्रूज मिसाइलें नष्ट हो गईं।
इस बयान में यूक्रेन को स्पष्ट रूप से इस हमले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। बता दे कि यूक्रेन की सेना की खुफिया एजेंसी ने कहा कि मिसाइलों को ट्रेन के जरिए ले जाया जा रहा था और इन्हें पनडुब्बी के जरिए लॉन्च किया जाना था। मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर वर्ष 2014 में कब्जा कर लिया था। जिसे वापस रिकवर करने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्रीमिया सहित यूक्रेन के पूरे क्षेत्र पर फिर से अधिकार करने का संकल्प लिया है।
इससे पहले पिछले साल भी यूक्रेन ने क्रीमिया में क्रेंच पुल को भी ऐसे हीं निशाना बनाया था। जहां हमले में रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल पर हुए हमले की चपेट में पास से गुजर रही एक ट्रेन भी आ गई थी। यह मालगाड़ी ईंधन लेकर जा रही थी जिसने धमाके को और ज्यादा भयानक बना दिया था। यह हमला रूस के लिए एक बड़ा झटका था जिसे पुतिन ने ‘आतंकवादी हमला’ करार दिया था। फिलहाल,यह ताजा हमला भी रूस के लिए एक बड़ा झटका हैं। क्रेमलिन अब इसे कैसे देखता है ? यह तो आने वाला वक्त हीं बता सकता है।