एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

यूक्रेन ने एक बार फिर रूसी वाॅर शिप को टारगेट करते हुए किया नेस्तनाबूद, साबित होता है कि रूस के 9 मई के ऐलान को यूक्रेन की यह बड़ी चुनौती – चंद्रकांत मिश्र/राकेश पांडेय


सांकेतिक तस्वीर।

मॉस्को/कीव। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जंग दौरान जहां इस जंग को अब 74 दिन हो गये,लेकिन टास्क से दूर रूसी फौज के मूवमैंट को देखते हुए जहां मॉस्को ने ऐलान किया था कि वह 9 मई तक इस युध्द को खत्म कर देगा तो मॉस्को के इस ऐलान से नाटों और यूक्रेन में एक प्रकार की यह आशंका थी कि कहीं रूस उन पर परमाणु हमला न कर दे,जिसको लेकर पूरी दुनिया में इस बात का माहौल था कि अब नाटों और यूक्रेन भारी दबाव का सामना करेंगे,लेकिन यहां तो सब उल्टा हीं दीख रहा है। क्योंकि यूक्रेन की तरफ से एक चौंका देने वाला दावा सामने आया है जिसमें एक विडियो के हवाले से कहा गया है कि रूस के एक और युध्दपोत को मार गिराया गया,चूंकि इसके पहले भी यूक्रेन ने दावा किया था कि ब्लैक सी तैनात रूसी वार शिप को नेस्तनाबूद कर दिया गया है,वहीं अब फिर से एक दावा किया जा रहा है कि काला सागर में रूस के एक और युद्धपोत को नष्ट कर दिया है। जहां यूक्रेनी सेना ने इस घटना का एक थर्मल ड्रोन वीडियो भी जारी किया है,जिसमें एक युद्धपोत पर विस्फोट होता दिखाई दे रहा है।

बता दे कि यूक्रेन का दावा है कि उसने स्नेक आइलैंड के पास एक नए रूसी लैंडिंग क्राफ्ट को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस युद्धपोत को तुर्की से खरीदा गए बायरकटार TB2 ड्रोन से दागी गई मिसाइल से नष्ट किया गया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक सशस्त्र बायरकटार ड्रोन ने ओडेसा के यूक्रेनी बंदरगाह से 80 मील दक्षिण में स्थित द्वीप पर एक रूसी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया।

वहीं,अमेरिका की पब्लिक अर्थ इमेजिंग कंपनी प्लैनेट लैब्स की शनिवार तड़के ली गई सैटेलाइट इमेज से पता चला कि स्नेक आइलैंड के उत्तरी समुद्र तट के पास सेर्ना-क्लास लैंडिंग जहाज दिखाई दे रहा है। यह यूक्रेनी सेना के जारी किए गए वीडियो से मेल खाता है। जहाज पर आग लगने से मची तबाही साफ नजर आ रही है। हालांकि रूस की तरफ से इस हमले के दावे को लेकर अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस ताजे घटना से एक बात साबित हो गई कि अब यूक्रेन को 9 मई को लेकर कोई भय या दबाव नहीं है। देखा जाये तो यह साफ संकेत लग रहा है कि यूक्रेन ने 9 मई के ठीक पहले रूस के दूसरे वार शिप को उड़ाकर रूस को बड़ी चुनौती दे दिया है। अब रूस इस हमले को कैसे काउंटर करता है ? यह कहना अभी मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *