तालिबानी आतंकी (फाईल फोटो)
काबुल। रुस के उस दावे पर एक बार फिर बड़ी मुहर लगी है जिस दावें में रूस ने कहा था कि अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के डर से देश छोड़ते समय भरी चार कार और एक हेलिकॉप्टर के साथ काबुल से बाहर निकले थे। इस दावें पर एक बड़ी न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में रूस के एक न्यूज एजेंसी और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से साफ किया है कि अशरफ गनी को कुछ पैसा छोड़कर ही जाना पड़ा क्योंकि वह उसे रख नहीं पा रहे थे।
बताते चले कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूस के डिप्लोमैट के प्रवक्ता निकिता इंशचेन्को ने कहा कि चार कारें कैश से भरी हुई थीं,उसके बाद गनी ने कुछ पैसा हेलिकॉप्टर में रखे फिर भी वे पूरा पैसा नहीं रख सकें और कुछ पैसे यूं ही छोड़कर निकल गए।
उल्लेखनीय है कि इसी साल 15 अगस्त को काबुल के साथ पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था, कब्जे से कुछ दिन पहले ही तालिबान के डर से अफगानिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ गनी सपरिवार राजधानी से देश छोड़ दिये, उनके जाने के बाद उन पर आरोप लगा कि वे बहुत पैसा अपने साथ ले गए हैं उसी सिलसिले में उस समय रूस ने यह दावा किया था और रायटर्स नाम की एक न्यूज ऐजेंसी ने रूस के दावे पर अपनी मुहर लगाते हुए साफ किया है कि गनी देश छोड़ते समय बहुत पैसा साथ ले गए थे।