लद्दाख बार्डर पर भारतीय सेना की कानवाई (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। दुश्मन द्वारा देश के अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास बसाये गये गांवों की रिपोर्ट का उल्लेख हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में किया गया था,इस रिपोर्ट पर देश के रक्षा सूत्रों द्वारा आज मुहर लगा दी गई।
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऊपरी सुबनसिरी जिले में विवादित सीमा के साथ का गांव चीन के नियंत्रण वाले क्षेत्र में है। उन्होंने वर्षों से इस क्षेत्र में एक सेना की चौकी बना रखा है और चीनी सेना द्वारा किए गए विभिन्न निर्माण में काफी समय लगा है।
भारतीय सेना के सैन्य ट्रक (फाईल फोटो)
बताया जा रहा है कि गांव को चीनी सेना ने उस इलाके में बनाया है जिस पर करीब छह दशक पहले उसका कब्जा था। सूत्रों का कहना है कि इस गांव का निर्माण चीन ने उस इलाके में किया है, जिस पर 1959 में असम राइफल्स की चौकी पर कब्जा करने के चीनी सेना ने कब्जा किया था।