अमेरिकी सबमरीन (फाइल फोटो)
टोक्यो। पिछले महिने पहले अमेरिकी सबमरीन के चीनी इलाके में एक सीक्रेट मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर अमेरिकी नौसेना ने उस घटना के लिए जिम्मेदार मानते हुए सबमरीन के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निष्कासित कर दिया,और इसके अलावा कार्यकारी अधिकारी और कमांडर के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में एक नाविक की भी छुट्टी कर दी गई।
बताते चले कि यह कार्रवाई जापान में स्थित अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के कमांडर वाइस एडमिरल कार्ल थॉमस ने करते हुए एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि,’थॉमस का मानना है कि विवेक से निर्णय लेकर और नौवहन योजना, निगरानी दल के कार्य निष्पादन और जोखिम प्रबंधन के दौरान आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करके हादसे को रोका जा सकता था।’
फिलहाल नौसेना ने सातवें बेड़े ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यूएसएस कनेक्टिकट सबमरीन पानी के नीचे चट्टान से कैसे टकराई और इससे इस पनडुब्बी को कितना नुकसान हुआ है ? हां इतना जरूर बताया गया था कि पनडुब्बी का परमाणु रिएक्टर और उसकी प्रणोदन प्रणाली क्षतिग्रस्त नहीं हुई है और टक्कर से चालक दल के सदस्यों को मामूली चोटें आईं है। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि इस पनडुब्बी के समुद्र में टक्कर होने से इसका बैलेस्ट टैंक क्षतिग्रस्त हो गया था,बताते चले कि यह घटना पिछले महीने में दो अक्टूबर की है लेकिन अमेरिकी नौसेना ने पांच दिन बाद इस घटना की जानकारी को सार्वजनिक किया था।