दमिश्क । गृहयुद्ध झेल रहे सीरिया से रिपोर्ट आ रही है कि राजधानी दमिश्क में बुधवार को एक सड़क के किनारे दो बम विस्फोट हो गया। विस्फोट के चपेट में सेना की बस भी आ गई जिस वजह से 14 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक धमाका उस समय हुआ,जब लोग अपने काम पर और बच्चे स्कूल जा रहे थे। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी संगठन ने नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट एक पुल के नीचे मुख्य बस स्थानांतरण बिंदु पर हुआ,जहां काफी संख्या में वाहन एकत्रित होकर राजधानी के विभिन्न इलाकों के लिए निकलते हैं।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति बशर असद की सेना ने अब सीरिया के अधिकांश हिस्से अपना पर नियंत्रण कर लिया है,क्योंकि उनके सहयोगियों रूस और ईरान ने उनके पक्ष में शक्ति संतुलन को बनाए रखने में काफी मदद की है।
उल्लेखनीय है कि मार्च 2011 में शुरू हुए सीरिया के संघर्ष में अब तक करीब 3,50,000 से अधिक लोग मारे गए, और देश की करीब आधी आबादी गैर मुल्कों में विस्थापित हुई है।