श्रीनगर, 26 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा पर अकारण गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इसका भारतीय सेना ने माकूब जवाब दिया। श्रीनगर स्थित रक्षा अधिकारी ने कहा कि 25-26 अप्रैल की रात को कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार कई पाकिस्तानी सेना चौकियों द्वारा अकारण गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने भी उचित कार्रवाई कर संघर्ष विराम के उल्लंघन का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Related Articles
खुफिया रिपोर्ट के खुलासे से मचा हड़कंप,तालिबान की मदद के लिए ब्रिटेन से आतंकी पाकिस्तान के रास्ते पहुंच रहे हैं अफगानिस्तान – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)
ब्रिटिश जेहादी खुफिया तरीके से अफगानिस्तान जाकर तालिबान में शामिल हो रहे हैं। ऐसा दावा एक मीडिया रिपोर्ट में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश जेहादियों के ही एक समूह ने अफगानिस्तान की दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार समेत कई इलाकों पर कब्जा जमा लिया है। दस सन ने एक खुफिया एजेंसी के […]
तमिल ईलम के मुक्ति चीते
रिपोर्ट – राजेंदर दूबे ( स्पेशल-एडिटर ) तमिल ईलम के मुक्ति बाघ या संक्षेप में लिट्टे एक तमिल राष्ट्रवादी संगठन है। यह विश्व का एक प्रमुख आतंकवादी और उग्रवादी संगठन हैं जो श्रीलंका के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय था। हिन्दी में इसका लघु नाम लिट्टे है। लिट्टे […]
अब जैविक हथियारों की होड़ में जुटा चीन, दुश्मन की हरकत पर भारत में सियासत हुई गर्म, सीक्रेट आॅपरेशन ने भी उठाया सवाल ? – चंद्रकांत मिश्र/राकेश पांडेय
भारतीय एअरक्राफ्ट (फाईल फोटो) वाशिंगटन। चीन के खिलाफ उसके हर साजिश को बेनकाब करने के मिशन पर जुटा अमेरिकी रक्षा विभाग ने चीन की एक और साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक और रिपोर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि चीनी सेना रासायनिक और जैविक हथियार बनाने पर जोर शोर से काम कर […]