तालिबान ने रविवार को दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया गया। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजशीर के सभी जिला मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय और सभी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया गया है। तालिबान ने कहा कि विपक्षी बलों के कई हताहत भी हुए हैं। वाहनों, हथियारों को भी नुकसान पहुंचा है।
तालिबान के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्विटर पर कहा कि बजरक में लड़ाई चल रही थी। हालांकि, इस रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तालिबान की ओर से भी सोशल मीडिया पर यही दावा किया जा रहा है। बता दें कि पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा जमा चुके तालिबान के लिए पंजशीर का इलाका काफी अहम है। ये वो हिस्सा है जहां कब्जा पाने के लिए तालिबान को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है
नार्दन एलायंश आर्मी के प्रवक्ता फहीम दशती ने कहा कि तालिबान गलत संदेश फैलाने के लिए प्रोपेगेंडा मशीन का इस्तेमाल कर रहा है। हमारी सेना किसी भी तरह की आक्रामकता के खिलाफ अपना बचाव जारी रखने के लिए तैयार है। शनिवार को इटली के इमरजेंसी सहायता समूह ने कहा कि तालिबान लड़ाके पंजशीर घाटी के अनाबा जिले में संचालित ट्रॉमा अस्पताल में पहुंच गए हैं।
तालिबान अधिकारियों ने कहा है कि पहले उनके बलों ने पंजशीर पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था, लेकिन लड़ाई कई दिनों से जारी है, दोनों पक्षों का कहना है कि इससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। एनआरएफए के नेता अहमद मसूद ने हमले का विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है और अंतरराष्ट्रीय समर्थन का आह्वान किया।