एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तानी फोर्स का दावा, दो अलग-अलग सर्च आॅपरेशन में मारे गए 15 बलूच विद्रोही – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बलूच विद्रोहियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पाक फोर्स ने दो अलग-अलग सर्च ऑपरेशन में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के 15 विद्रोहियों को मार गिराया। इसी क्रम में एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान के मास्तुंग इलाके में अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के नौ विद्रोहियों को मार गिराया गया और इन मारे गए विद्रोहियों के पास से हथियारों और गोला बारुद का भारी जखीरा बरामद किया गया। इसी कड़ी में एक अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक ये विद्रोही रोशी में प्रशिक्षण लेने के बाद क्वेटा में हमले करने की योजना बना रहे थे। पुलिस फोर्स ने इन विद्रोहियों के ट्रेनिंग सेंटर को भी ध्वस्त कर दिया।

India is threatened by this new terrorist organization named Tehreek-e-Taliban
सांकेतिक तस्वीर

उल्लेखनीय है कि पाक सुरक्षाबलों के एक दावे के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत के हरनई जिले में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने इलाकें में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के एक कमांडर समेत छह विद्रोहियों को मार गिराया। उधर, हरनई के समीप इलाके में पाक सुरक्षाबलों के एक अन्य तलाश अभियान में बीएलए कमांडर तारिक उर्फ नासिर समेत छह विद्रोही मारे गए। आईएसपीआर ने अपने एक बयान में दावा किया है कि सर्च आपरेशन के दौरान जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की तो विद्रोहियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी और इलाके से भागने की कोशिश की लेकिन भीषण गोलाबारी के चलते बीएलए कमांडर तारिक उर्फ नासिर समेत छह विद्रोही मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *