स्पेशल रिपोर्ट

इंडियन आर्मी ने लेफ्टिनेंट जनरल BS राजू को बनाया सेना का नया डिप्टी चीफ, एक मई को ग्रहण करेंगे पदभार, “सीक्रेट ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह ने दी बधाई – राकेश पांडेय/रविशंकर मिश्र

नई दिल्ली। भारतीय थल सेना ने शुक्रवार को लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू को थलसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया है। लेफ्टिनेंट जनरल BS राजू को इंडियन आर्मी में डिप्टी चीफ बनने पर “सीक्रेट-ऑपरेशन” न्यूज पोर्टल समूह की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी जाती है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू एक मई 2022 को पदभार ग्रहण करेंगे। बग्गावल्ली सोमशेखर राजू 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन हुए थे।

बताया जा रहा है कि 38 साल के अपने शानदार कैरियर के दौरान जनरल बीएस राजू ने इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर्स में कई महत्वपूर्ण रेजिमेंट,स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियों में शामिल रहे हैं।

लेफ्टिनेंट जरनल बीएस राजू एक वेल क्वालिफाइड हेलीकॉप्टर पायलट भी हैं। उन्होंने सोमालिया में यूएनओएसओएम-2 ऑपरेशन के दौरान सफल उड़ान भी भर चुके हैं। इसके अलावा वह जाट रेजीमेंट के कर्नल भी हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राजू ने भारत में सभी महत्वपूर्ण करियर कोर्सेस में भाग लिया है और वे रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज, यूनाइटेड किंगडम में एनडीसी भी कर चुके हैं।

उन्होंने नेवल पोस्टग्रेजुएट स्कूल,मॉन्टेरी,संयुक्त राज्य अमेरिका में काउंटर टेररिज्म में एक स्पेशल मास्टर प्रोग्राम की डिग्री भी हासिल की है। सेवा में उनके शानदार योगदान के लिए,उन्हें उत्तम युद्ध सेवा पदक,अति विशिष्ट सेवा पदक और युद्ध सेवा से भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *