खूंखार आतंकी व अल कायदा आतंकी संगठन का प्रमुख “अल जवाहिरी” साभार:(सोशल-मीडिया)
काबुल। खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा का चीफ व अमेरिका का मोस्ट वांटेड आतंकी अल जवाहिरी का भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगलने की रिपोर्ट सामने आई है। बता दे कि एक विडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि खूंखार आतंकी जवाहिरी ने भारत के कश्मीर पर कहा कि जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना मुसलमानों के मुंह पर तमाचा है। वहीं इससे पहले भी जवाहिरी ने कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर भी बयान जारी किया था।
अल-जवाहिरी ने अपने इस विडियो में भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन करने के लिए अरब देशों की आलोचना की जाती है। इस दौरान उसने कश्मीर की तुलना फिलीस्तीन से करते हुए कहा कि भारत को इजरायल समझिये।
इसी कड़ी जवाहिरी ने अपने इस वीडियो में आगे यह भी कहा कि कश्मीर की लड़ाई मुसलमानों की लड़ाई है। इतना ही नहीं,जवाहिरी ने भारत में हिंसा भड़काने और कश्मीर के लोगों को हथियार उठाने के लिए भी उकसाया। इस वीडियो को अल-कायदा की मीडिया विंग अस-साहब ने जारी किया है। इस वीडियो में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के दृश्य को भी दिखाया गया है।
गौरतलब है कि दुनिया की खूंखार आतंकी संगठनों में अलकायदा का नाम वरिष्ठता की सूची में है,और जवाहिरी इस संगठन का तबसे चीफ बना बैठा है जबसे इसके पहले वाला आतंकी ओसामा बिन लादेन इसका प्रमुख था जो कि अमेरिकी सील कमांडों के एक शूट आऊट आॅपरेशन के दौरान पाकिस्तान के एबटाबाद में मारा गया था। हालांकि जवाहिरी जबसे इस आतंकी संगठन को लीड कर रहा है उसके बाद से ही वह लगातार भूमिगत है,जहां इसके उपर अमेरिका ने करोड़ो रूपयों से अधिक का ईनाम घोषित कर रखा है। फिलहाल, अमेरिका सहित दुनिया की तमाम ऐजेंसियों की पकड़ से यह अभी भी दूर,लेकिन समय-समय पर इसके विडियो सामने आते रहें हैंजिसमें कि वह अपने दुश्मन को टारगेट करते हुए जहर उगलता रहा है,अब इधर,कुछ महिनों से वह भारत को टारगेट करके भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है,जबकि इसके पहले वह अमेरिका व उसके सहयोगी देशों को टारगेट करता रहा है।