नई दिल्ली। कश्मीर में लगातार जारी आतंकी हमलों के बीच इंडियन आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे दो दिन के जम्मू दौरे पर हैं। इस दौरान वाइट नाइट कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ को कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा स्थिति और उसके लिए सुरक्षाबलों की तैयारियों के बारे में जानकारी देंगे। आर्मी चीफ के कश्मीर दौरे की जानकारी सेना की तरफ से सोमवार को ट्वीटर पर दी गई।
बताते चले कि रविवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या कर दी थी। इसके अलावा एक अन्य नागरिक भी घायल हो गया था। बीते 24 घंटे के भीतर गैर कश्मीरी नागरिकों पर यह तीसरा आतंकी हमला था।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार शाम को आतंकियों ने बिहार के एक गोलगप्पे वाले और उत्तर प्रदेश के एक कारपेंटर की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस तरह घाटी में जारी नागरिकों की हत्या के बीच जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को वादा किया की आतंकियों और उनके समर्थकों को जल्द ढेर किया जायेगा,और मारे गए निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला लिया जाएगा।