सांकेतिक तस्वीर
श्रीनगर। सटीक इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर ज्वाईंट फोर्स ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी सिंडीकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन खूंखार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पट्टन इलाके के वुसन में इन आतंकियों को भागते हुए पकड़ा गया है।
गिरफ्तार किये गये तीनों आतंकी आशिफ अहमद रेशी, मेहराजुददीन डार और फैसल हबीब जो कि ये तीनों हीं गुंड जहांगीर,जिला बांदीपोरा कश्मीर के निवासी है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि ये तीनों आतंकियों के स्लीपर सेल के तौर पर काम करते हैं,और इसी साल 17 नवंबर को पलहलान में हुए ग्रेनेड हमले में भी यहीं तीनों शामिल थे,जहां पर इनकी निशानदेही पर दो ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं।