नई दिल्ली/श्रीनगर । बीते दिनों पूर्व में घाटी में आतंकियों द्वारा जो आम लोगों की हत्याये की गई है,अब इन हत्याओ की जांच व विवेचना राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) जल्द करने वाली है,जिसकी घोषणा जल्द ही होगी।
सूत्रों का कहना है कि NIA को इन आतंकी घटनाओं के बारे
स्थानीय पुलिस से कही अधिक बहुत कुछ पता है।
बताते चले कि बीते कुछ दिनों में आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच के लिए ऐजेंसी ने घाटी में बड़े पैमाने पर छापेमारियां की हैं। यही नहीं ऐजेंसी ने कई लोगों को आतंकवाद से जुड़े होने के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया है। ऐजेंसी ने बीते एक सप्ताह में ही द रेजिस्टेंस फोर्स से जुड़े 9 लोगों को अरेस्ट किया है। इस संगठन पर ही इन हमलों में शामिल होने का आरोप लगा है।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर में बीते कुछ दिनों आतंकियों ने नये पैटर्न से आम लोगों पर हमला किया जिसमें कइयों की मौत हो गई, इसी क्रम में आतंकियों ने गैरकश्मीरी नागरिकों को भी निशाना बनाया और सोशल मीडिया पर गैर कश्मीरी को घाटी छोड़ने का अल्टीमेटम भी दिया गया जिस वजह से इस समय गैर कश्मीरी नागरिकों में भय बना हुआ है और लोग पलायन को मजबूर है,जिस कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरी सतर्कता के साथ घाटी में ऐजेंसियों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दे रखा है, जिस क्रम में ऐजेंसियों द्वारा कई आॅपरेशन भी जारी कर दिये गए हैं लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इन ऐजेंसियों को बड़ी सफलता नही मिली है फिर भी ऐजेंसियों के तरफ से आतंकियों के विरूद्ध ऑपरेशन जारी है।