सांकेतिक तस्वीर
ताइपे। एक बार फिर ताइवान के सीमा में चीन के 27 लड़ाकू विमानों के घुसपैठ की रिपोर्ट सामने आई है,जहां ताइवानी विमानों ने दुश्मन के इन जहाजों को खदेड़ दिया है।
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में साफ किया है कि चीन के 27 विमानों ने रविवार को उसके एयर डिफेंस बफर जोन में अवैध रूप से प्रवेश किया जहां इस हरकत का जवाब देते हुए हमने भी अपने लड़ाकू विमानों को रवाना कर चीनी विमानों को चेतावनी दी है। इस दौरान मंत्रालय ने यह भी कहा कि हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वालों में 18 लड़ाकू विमान,पांच एच-6 बमवर्षक विमान और ईंधन भरने वाला एक वाई-20 भी शामिल था।
ताइवान की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी विमानों ने ताइवान के दक्षिणी भाग के पास उसके वायु रक्षा क्षेत्र में प्रवेश किया फिर वापस चीन लौटने से पहले प्रशांत महासागर में भी उड़ान भरी। इस दौरान वे विमान ताइवान के दक्षिण में बाशी चैनल में गए,यह चैनल ताइवान को फिलीपींस से अलग करता है। इस कड़ी में यह भी कहा गया कि लंबी दूरी तक उड़ान के दौरान इन विमानों ने एरियल रिफ्यूलिंग भी की।
उल्लेखनीय है कि इस साल बीते कुछ महिनों से चीनी विमानों के ताइवान में घुसपैठ की लगातार कई घटनाओं की रिपोर्ट सामने आ रही है, जिस संबंध में ताइवान भी अपनी सेना और वायुसेना को सतर्क किया हुआ हैं।