स्पेशल रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने 9 महिलाओं समेत कुल 44 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण,इसमें कुछ 2 लाख रुपये के ईनामी भी है, इस साल कुल 335 नक्सलियों ने किया है आत्म समर्पण, छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी उपलब्धि – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला कमांडों फोर्स (फाईल फोटो)

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिले में नौ नक्सली महिलाओं समेत कुल 44 नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ पुलिस के सामने सशस्त्र आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों के आत्म समर्पण के दौरान CRPF के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे,इनमें कुछ नकली 2 लाख रुपये के इनामियां भी थे और ये सभी नक्सली किस्ताराम,भेजी और चिंतानलार इलाकों में बहुत प्रभावी ढंग से सक्रिय थे।

वहीं,आत्म समर्पण के दौरान मौजूद CRPF आधिकारियों ने बताया कि इन नक्सलियों ने कहा है कि वो खोखली माओवादी विचारधारा से बहुत निराश है,और वे राज्य सरकार के नक्सली पुनर्वास कार्यक्रम से प्रभावित थे,जिसे ‘पुना नारकोम’ के नाम से भी जाना जाता है, इसका अर्थ है नई सुबह।

बताते चले कि अक्टूबर 2021 में नौ महिलाओं सहित 43 कट्टर नक्सलियों ने सुकमा में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था। ये सभी चिंतागुफा और तोंगपाल के में सक्रिय थे और चेतना न्याय मंच जैसे माओवादी संगठनों के सदस्य थे और उनमें से एक पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। एक दावे के अनुसार राज्य सरकार के इस नई योजना के तहत अब तक 335 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *