ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर जिले में 10 शक्तिशाली आईईडी बरामद

नारायणपुर/रायपुर, (हि.स.)। नारायणपुर जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्र के कुतुल कैंप से सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बलों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम गुरमका और खोड़पार के जंगल रास्ते से शनिवार दोपहर को 10 शक्तिशाली आईईडी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि बरामद आईईडी का वजन 5-5 किलो से अधिक था जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया था। इन बमों को सुरक्षात्मक तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि डीआरजी नारायणपुर, 41वीं वाहिनी आईटीबीपी और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड की संयुक्त टीम धुरबेड़ा, गुरमका और खोड़पार के जंगलों की ओर एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान जवानों ने गुरमका और खोड़पार के जंगल रास्ते पर इनको बरामद किया। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं आईईडी या संदिग्ध वस्तु की जानकारी मिले, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले को ₹5,000 तक का नकद पुरस्कार और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *