इजरायल के रक्षामंत्री (फाईल फोटो)
यरुशलम। दुनिया में अपने विभिन्न सीक्रेट-आॅपरेशन के बदौलत तहलका मचाने वाली इजरायल की खुफिया ऐजेंसी मोसाद के घर में उसके जानी दुश्मन ईरान की इंटेलीजेंस ऐजेंसी ने सेंध लगाकर मोसाद को बड़ी चुनौती दी है।
इजरायल के रक्षामंत्री के घर में एक कर्मचारी को ईरान के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया है जहां पर ऐजेंसियों की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह ईरान की इंटेलीजेंस ऐजेंसी का अंडरकवर ऐजेंट है और वह एक खास मिशन को अंजाम देने के लिए इजरायल के रक्षामंत्री के घर में बतौर कर्मचारी नियुक्त है।
फिलहाल संबधित ऐजेंसी उस ईरानी जासूस को अज्ञात जगह पर हिरासत में लेकर आगे की और भी पूछताछ कर रही है।
हालांकि इजरायल ने साफ किया है इस जासूस को उसके मकसद को पूरा होने से पहले ही डिटेक्ट कर लिया गया है उसे हिरासत में ले लिया गया है जहां उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इधर इस घटना के संबंध में ईरान के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
लेकिन एक बात तो साफ हो गया है कि मोसाद के अभेद्य किलें में सेंध लग चुकी है,अब ऐजेंसी को तय करना है कि आगे से कोई भी दुश्मन उसके घर में घुसपैठ न कर सकें।