एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा के जिंदा होने का फर्जी दावा करता रहा तालिबान, अब खुद ही किया उसके मरने की पुष्टि, 2020 में ही नाटों आर्मी के ड्रोन आॅपरेशन में हुआ था ढेर – रविशंकर मिश्र (एडिटर इन आपरेशन)

Taliban prepared its government formation policy

नई दिल्ली। आखिर जिस बात की पहले से ही आशंका थी,अब पुष्टि हो गई,लेकिन तालिबान लगातार झूठा दावा करता रहा जिस वजह से अमेरिका सहित पूरी दुनिया में ससपेंस बरकरार रहा। तालिबान द्वारा अब पुष्टि कर दी गई है कि तालिबान का चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत 2020 में ही पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले के दौरान हो चुकी थी।
secretopreation

बताते चले कि इस साल अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तालिबान की ओर से लगातार दावा किया जाता रहा कि अखुदंजादा जिंदा है और जल्द ही सामने आयेगा।लेकिन अभी तक उसके सामने नहीं आने पर आशंकाओं को बल मिला और अब तालिबान ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

Taliban enraged by US drone operation

उल्लेखनीय है कि 2016 में अमेरिकी मिलीट्री ने एक ड्रोन आॅपरेशन में तालिबान के चीफ अख्तर मंसूर को मार गिराया था। इसके बाद अखुंदजादा को मंसूर का उत्तराधिकारी बनाया गया। अखुंदजादा कंधार का एक कट्टर धार्मिक नेता था। उसे एक मिलीट्री कमांडर से ज्यादा एक धार्मिक नेता के तौर पर लोग जानते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *