नई दिल्ली। आखिर जिस बात की पहले से ही आशंका थी,अब पुष्टि हो गई,लेकिन तालिबान लगातार झूठा दावा करता रहा जिस वजह से अमेरिका सहित पूरी दुनिया में ससपेंस बरकरार रहा। तालिबान द्वारा अब पुष्टि कर दी गई है कि तालिबान का चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत 2020 में ही पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले के दौरान हो चुकी थी।
बताते चले कि इस साल अगस्त महीने में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन तालिबान की ओर से लगातार दावा किया जाता रहा कि अखुदंजादा जिंदा है और जल्द ही सामने आयेगा।लेकिन अभी तक उसके सामने नहीं आने पर आशंकाओं को बल मिला और अब तालिबान ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।
उल्लेखनीय है कि 2016 में अमेरिकी मिलीट्री ने एक ड्रोन आॅपरेशन में तालिबान के चीफ अख्तर मंसूर को मार गिराया था। इसके बाद अखुंदजादा को मंसूर का उत्तराधिकारी बनाया गया। अखुंदजादा कंधार का एक कट्टर धार्मिक नेता था। उसे एक मिलीट्री कमांडर से ज्यादा एक धार्मिक नेता के तौर पर लोग जानते थे।