ब्रेकिंग न्यूज़

तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास पर बम विस्फोट करने की कोशिश में युवक गिरफ्तार

 

न्यूयॉर्क, (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के विशेष एजेंटों ने न्यूयॉर्क शहर के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर 19 मई को इजराइल के तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास की शाखा में कथित तौर पर बम विस्फोट करने की कोशिश करने और राष्ट्रपति ट्रंप को धमकी देने का आरोप है।

सीबीएस न्यूज के अनुसार, संघीय अभियोजकों ने रविवार को बताया कि आरोपित युवक जोसेफ न्यूमेयर को जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। 28 वर्षीय न्यूमेयर के पास अमेरिकी और जर्मन नागरिकता है। उसे इजराइल से निर्वासित किए जाने के बाद एफबीआई के विशेष एजेंटों ने दबोचा। अभियोजकों के अनुसार, न्यूमेयर अप्रैल में इजराइल पहुंचा।

19 मई को वह एक बैग लेकर तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास पहुंचा। बिना किसी उकसावे के न्यूमेयर ने कथित तौर पर दूतावास के एक गार्ड पर थूक दिया और जब गार्ड ने उसे हिरासत में लेने का प्रयास किया तो वह भागने में सफल रहा। झगड़े के बाद उसने अपना बैग दूतावास के बाहर छोड़ दिया। बैग की तलाशी लेने पर उसके अंदर तीन मोलोटोव कॉकटेल (आग लगाने और विस्फोट करने वाले उपकरण) मिले।

इजराइल के कानून प्रवर्तन ने उसे उसके होटल में ट्रैक किया और वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इजराइल के जांच अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने सबकुछ उगल दिया। जांच अधिकारियों के अनुसार, दूतावास जाने से पहले न्यूमेयर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि तेल अवीव में दूतावास को जलाने में मेरे साथ शामिल हो जाओ। अधिकारियों ने कहा कि न्यूमेयर ने राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया पर धमकी भरे संदेश भी पोस्ट किए।

इजराइल ने रविवार को न्यूमेयर को अपने यहां से निर्वासित कर दिया। उसे न्यूयॉर्क पहुंचते ही एफबीआई ने दबोच लिया। संघीय अभियोजकों के अनुसार, अगर वह दोषी पाया जाता है, तो उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है। अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने कहा कि इस अभियुक्त पर कानून की पूरी सीमा तक मुकदमा चलाया जाएगा। एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने कहा कि न्यूमेयर की कथित हरकतें घृणित और हिंसक हैं। अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, न्यूमेयर मूल रूप से कोलोराडो का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *