एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुनिया की कई ऐजेंसियों के दावें को यूक्रेन के इंटेलीजेंस चीफ ने किया खारिज, कहा रूस नहीं करेगा परमाणु हमला – चंद्रकांत मिश्र/हेमंत सिंह


अभी हाल ही में एक आॅपरेशन में इसी रुसी युध्दपोत को टारगेट किया गया था (फाईल फोटो)

कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई का आज 54वां दिन है,जहां इधर कुछ दिनों से दुनिया की कई ऐजेंसियां दावा कर रही है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है,वहीं खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंसकी भी इस रिपोर्ट पर मुहर लगा चुके हैं,लेकिन इस बीच यूक्रेन की खुफिया ऐजेंसी ने इन सभी दावें को खारिज करते हुए साफ किया है कि रूस परमाणु हमला नहीं करेगा।

बताते चले कि पिछले 54 दिनों से रूसी फौज यूक्रेन पर लगातार भीषण हमले को अंजाम दे रही है,जहां इस दौरान रुसी हमले में यूक्रेन के कई शहर भयानक रूप से मलबे में बदल चुके हैं,तो वहीं रूसी हमलों से भयभीत यूक्रेन के सीविलियन भारी संख्या में देश छोड़कर पड़ोसी देशों में शरण ले रखे हैं। अब इतनी भारी तबाही के बावजूद भी यूक्रेन अभी भी कई फ्रंट पर दुश्मन को काउंटर अटैक के जरिए भारी नुकसान पहुंचा रहा है। जहां यूक्रेन के काउंटर में रूसी फौज के कई टाॅप लेबल के जनरल मारे जा चुके हैं,लड़ाई में टर्निंग प्वाइंट तब आई जब हाल ही में यूक्रेन की फोर्स ने एक मिलीट्री आॅपरेशन में रूसी युद्धपोत को टारगेट किया जिससे रूसी फौज और भी आक्रामक तरीके से हमलावर हो गई,जिससे परमाणु हमला की आशंका और भी बलवती हो गई जिसको लेकर अमेरिकी ऐजेंसियों के अलावा अन्य ऐजेंसियों ने भी परमाणु हमलें की चेतावनी देने लगे लेकिन इन सबके बीच यूक्रेनी आर्मी के इंटेलिजेंस चीफ कहा कि पुतिन की तरफ से परमाणु हथियार के इस्तेमाल की संभावना नहीं है।

वहीं इस दौरान यूक्रेन की सेना की तरफ से कहा गया कि उसने पिछले 24 घंटों में डोनबास में 10 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया। इसी कड़ी में यूक्रेनी सेना ने यह भी दावा किया है कि जंग में रूस ने अपने 20,300 सैनिकों को खोया है। इसके अलावा अब तक रूसी सेना को बहुत नुकसान हुआ है। वहीं,रूस ने कीव के पास एक यूक्रेनी मिलिट्री फैक्टरी को तबाह कर दिया है।

उधर,यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दुनिया को रूस के परमाणु हमले को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा कि दुनिया को रूसी परमाणु हथियारों के संभावित इस्तेमाल के लिए तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने आगे भी कहा कि रूस डोनबास रीजन का खत्म करना चाहता है। इसके साथ ही रूसी सेना जिस तरह से मारियुपोल को तबाह कर रही है,वो डोनेट्स्क और लुहान्स्क से भी दूसरे समुदायों का सफाया करना चाहते हैं।

इधर,रूस ने भी रविवार को यूक्रेनी सैनिकों को मारियुपोल में हथियार डालने का अल्टीमेटम दिया था,लेकिन यूक्रेनी सेना ने सरेंडर करने से साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि यूक्रेन के सैनिक आजोव सागर के किनारे पर एक बड़े स्टील प्लांट में छिपे हैं।

लेकिन इसी बीच यूक्रेन के लिए एक बुरी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यूक्रेन के “आजोव” रेजिमेंट का कमांडर आंद्रेई बाइलेटस्की अभी लापता है। बाइलेटस्की एसएनए पार्टी को चलाता है। यूक्रेनी सरकार आजोव रेजिमेंट को फंड देती है। फिलहाल,रुसी फौज इस समय जबरदस्त दबाव में है और वह चाहती है कि आने वाले 10 मई तक इस लड़ाई को पूरा कर लें,लेकिन हालात अभी भी रूसी फौज के विपरीत हीं है इसीलिए रूसी सेना पहले से भी अधिक भयावह तरीके से इस लड़ाई को लड़ रही है, लेकिन परिणाम अभी रुस के पक्ष में नहीं दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *