एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुश्मन ऐजेंसी ने घाटी के खिलाफ रची घातक साजिश, बर्फबारी से पहले भारी संख्या में आतंकियों की घाटी में घुसपैठ कराने की बड़ी साजिश – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)


सांकेतिक तस्वीर

श्रीनगर। देश की इंटेलीजेंस ऐजेंसी के हवाले से एक बड़ी इंटल इनपुट रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि दुश्मन ऐजेंसी ISI ने कश्मीर में बड़े पैमाने में आतंकियों की घुसपैठ कराने में कोशिश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि PoK में आतंकी संगठन लश्कर,जैश और अल बदर के आतंकियो के बीच एक बैठक हुई है, जिसमें यह तय किया गया है कि आने वाले मौसम में बर्फ गिरने से पहले ज्यादा से ज्यादा मुजाहिदों की घाटी में घुसपैठ हो जाए।

भारतीय सैनिक (फाईल फोटो)

इंटल रिपोर्ट के अनुसार ISI बर्फ गिरने से पहले आतंकियों की कश्मीर में बड़े पैमाने में घुसपैठ कराने की साजिश रच रही है, इसलिए भारतीय ऐजेंसियों ने चेतावनी दी है कि LoC से सटे रास्तों में बर्फबारी से पहले आतंकियो की घुसपैठ की कोशिशों में बड़ा इजाफा हो सकता है। चूंकि बर्फ गिरने की वजह से घुसपैठ के रास्ते कई महीनों तक के लिए बंद हो जाते हैं,इसलिए दुश्मन ऐजेंसी जल्द इस साजिश को अंजाम देना चाहती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार LoC से सटे लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकियों के मौजूदगी की जानकारी सामने आई है,फिलहाल इस रिपोर्ट को सामने आने के बाद सेना और BSF के अलावा IB भी अलर्ट पर है और इलाकों में कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है।

एक सैन्य आॅपरेशन के दौरान (फाईल फोटो)

उल्लेखनीय है कि बीते महिने अक्टूबर में घाटी आतंकी हमले बढ़े है जिसमें सेना के जवानों के अलावा सिविलियन भी इन आतंकियों का निशाना बने है, जिस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय हरकत में है और ऐजेंसियों को साफ साफ निर्देश दिया गया है कि घाटी में आतंक को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश किया जाये,ऐजेंसियां अपने आॅपरेशनों में और भी तेजी लाये, जिस वजह से ऐजेंसियां इस समय घाटी में अपनी पूरी ताकत से आतंक के खिलाफ विभिन्न सैन्य आॅपरेशनों को अंजाम में देने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *