एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुश्मन को उसी के भाषा में भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब, एक दिन पहले चीनी सैनिकों ने भी गलवान घाटी में फहराया था चीनी झंडा,विडियों वायरल कर भारत में भ्रम फैलाने की थी झूठी कोशिश – हेमंत सिंह/अमरनाथ यादव


भारतीय सेना के जवान पूरे जोश में तिरंगे झंडे को फहराते हुए।

नई दिल्ली। चीन के मिशन “दुष्प्रचार” के खिलाफ भारतीय सेना ने मिशन “सच” के तहत दुश्मन को भारतीय सेना ने मंगलवार को करारा जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कुछ तस्वीरे सामने आई है जिसमें बताया गया है कि यह तस्वीर खुद भारतीय सेना उपलब्ध कराई है,और इस तस्वीर के जरिए दुश्मन को भारतीय फौज ने उसी के भाषा में करारा जवाब दिया है। बता दें कि इन तस्वीरों में सेना के 30 जवान भारत की शान और सम्मान तिरंगे झंडे के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान सेना के जवान हथियार लिए हुए,एक तिरंगे झंडे को भारतीय चौकी पर लहरा रहा है और दूसरे तिरंगा को जवान अपने हाथों में लिये हुए नजर आ रहे है।

गौरतलब है कि चीनी सेना ने इससे एक दिन पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें चीनी सैनिक गलवान में चीनी इलाकों में चीनी ध्वज फहरा रहे हैं और चीनी राष्ट्रगान गा रहे हैं। जो कि भारत में भ्रामक संदेश देने की चीन की तरफ से झूठी कोशिश की गई,जिसके बाद भारतीय सेना ने साफ किया कि चीनी सैनिक चीनी सीमा में यह कार्यवाही किये है। इसके बाद मंगलवार को भारतीय सेना की तरफ से भी ऐसा ही किया गया जो कि दुश्मन को एक बड़ा जवाब था। इस दौरान भारतीय सेना के ये जवान अपने पूरे जोश में थे।

दरअसल, जून 2020 में गलवान इलाकें में चीनी सैनिकों और भारतीय फौज के बीच हिंसक झड़प हुई थी,जहां इस दौरान दोनों तरफ सैनिकों का नुकसान हुआ था,भारतीय सेना ने इस दौरान इस झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की संख्या को सार्वजनिक करते हुए शहादत से संबंधित सभी कार्यवाही को की लेकिन चीन ने मारे गए चीनी सैनिकों की न तो संख्या सार्वजनिक किया और ना ही शहादत की रस्मों को निभाया।
गलवान संघर्ष के बाद से लद्दाख बार्डर पर भारी तनाव बढ़ गया,इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं अपनी-अपनी सीमा पर भारी तैनाती के साथ अभी भी डंटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *