भारतीय सेना के जवान (फाईल फोटो)
कोहिमा। इसी साल दिसंबर में हुए नागालैंड शूटआउट प्रकरण में 29 दिसंबर को सेना की एक विशेष जांच टीम नागालैण्ड राज्य के मोन जिले के ओटिंग गांव का दौरा करेगी, इस संबंध में राज्य में स्थित कोहिमा डिफेंस के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि बीते 4 दिसंबर को हुई शूटआउट घटना की जांच को लेकर 29 दिसंबर को भारतीय सेना की एक जांच टीम घटना स्थल का दौरा करेगी,और उसी दिन यानि 29 दिसंबर को ही जांच टीम मोन जिले के तिजित पुलिस स्टेशन पर भी मौजूद रहेगी,इसी कड़ी में उन्होंने आगे यह भी कहा कि घटना से संबंधित किसी भी प्राथमिक सूचना को कोई भी व्यक्ति फारवर्ड ना करें,इस दौरान यह भी साफ किया गया कि किसी भी व्यक्ति के पास अगर घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो वह जांच से पहले संबंधित तिजित पुलिस स्टेशन से संपर्क करके थाने को संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सकता है।
उल्लेखनीय है कि नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में बीते 4 दिसंबर को गलत सूचना के आधार पर तथा घटनास्थल पर गलतफहमी की वजह से भारतीय सेना की ओर से गोलाबारी हो गई थी,जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद घटना के संबंध में सेना की तरफ से कोर्ट आफ इंक्वायरी के आदेश दे दिये गए थे।
वहीं, 25 दिसंबर को भारतीय सेना ने साफ किया था कि सेना की जांच टीम तेजी से घटना की जांच कर रही है,और सरकार की तरफ से भी लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है,इस दौरान सरकार की तरफ से कहा गया है कि घटना में शामिल सैन्य अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।