एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन मैट्रो रेलवे स्टेशन हुआ तेज धमाका, विस्फोट के बाद गोली चलने की भी रिपोर्ट आई सामने,16 हुए घायल, 3 की हालत गंभीर, ऐजेंसियां हरकत में – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


घटनास्थल पर बैरिकेडिंग के साथ सुरक्षाकर्मी की तस्वीर साभार- (सोशल मीडिया)

ब्रुकलिन/न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन मैट्रो रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अमेरिकी समयानुसार सुबह के लगभग 8:30 बजे अचानक एक तेज धमाके के साथ विस्फोट होता है फिर फायरिंग शुरू हो जाती है,जहां इस दौरान स्टेशन परिसर में चारों तरफ चीख पुकार मच जाती है,
इस दौरान 16 लोग घायल होते हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है। इन्ही घायलों में से 8 लोगों को गोली लगने की भी रिपोर्ट सामने आई है। वहीं विस्फोट के बाद जब ब्रुकलिन स्टेशन सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो कुछ बिना फटे बम भी बरामद किए गए।

वहीं,घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फायरिंग करने वाला शख्स कंस्ट्रक्शन वर्कर जैसे कपड़े पहने था। इसी दौरान कुछ मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आये जिसमें दावा किया गया कि एक शख्स कुछ छोटे बम लेकर स्टेशन में घुसा था और उसके हाथ में गन भी थी। फिलहाल,इलाका सील कर दिया गया है और हमलावर की तलाश की जा रही है।

दरअसल,मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के सबअर्बन एरिया ब्रुकलिन में लोग रोज की तरह लोकल मेट्रो स्टेशन पर पहुंच रहे थे। यहां से ये लोग शहर के कई दूसरे हिस्सों तक पहुंचते हैं। इसके लिए मेट्रो स्टेशन पर एक ट्यूब एरिया है। यहां से तीन अलग रूट्स के लिए मेट्रो ट्रेन चलती हैं। सुबह करीब 8.30 बजे (अमेरिकी वक्त के मुताबिक) अचानक ब्लास्ट और चंद सेकेंड्स बाद फायरिंग की आवाज आई। इसके बाद अफरातफरी मच गई।

चूंकि घटना के शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमलावर की पीठ पर एक गैस सिलेंडर भी था और वो गैस मास्क भी पहने था। वहीं एक कैमिकल लिक्विड की बॉटल भी बरामद हुई है। उधर,कुछ चश्मदीदों का कहना है कि एक शख्स कंस्ट्रक्शन वर्कर्स (जो मेट्रो स्टेशन पर मेंटेनेंस का काम देखते हैं) की ड्रेस में दिखा। उसने एक थैला ट्रेन के करीब फेंका। उसके हाथ में गन भी थी। चंद मिनट बाद धुआं कम हुआ तो कई लोग प्लेटफॉर्म पर गिरे दिखे। इनके शरीर से खून बह रहा था। इस घटना में ताइवान का एक नागरिक भी घायल हुआ है। उसे इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने ब्रुकलिन के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।

हालांकि,घटना के फौरन बाद हीं इस स्टेशन से सभी ट्रेन सर्विसेज को तत्काल बंद कर दिया गया। जो ट्रेन जहां थी, उसे वहीं रोक दिया गया। इस दौरान न्यूयॉर्क पुलिस की कमांडो टीम ने स्टेशन को अपने कंट्रोल में ले लिया।

वहीं एक चश्मदीद के हवाले से बताया गया है कि उसने एक अश्वेत हमलावर को देखा,उसकी लंबाई करीब 5 फीट 5 इंच रही होगी। वो ऑरेंज कलर का जम्प सूट पहने था। उसने चेहरे पर गैस मास्क भी लगाया हुआ था। उसकी पीठ पर एक सिलेंडर भी था। हम नहीं जानते, उसमें क्या था ?
फिलहाल,अमेरिकी ऐजेंसियां हरकत में है और हमलावर की तलाश तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *