सांकेतिक तस्वीर
चंडीगढ़। पंजाब में इस समय आतंकी गतिविधियों से संबंधित कई घटनाएं एक साथ होने की गंभीर रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि राज्य के पठानकोट जिले में आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। फिलहाल इस हमले में किसी नुकसान की रिपोर्ट नही है, वहीं,इस घटना के समय पाकिस्तान बॉर्डर से मात्र डेढ़ किमी दूर बमियाल में रात को 2 संदिग्ध देखे गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस, आर्मी और BSF एक साथ ज्वाइंट आपरेशन पर सक्रिय हो गए हैं, इस सर्च ऑपरेशन में ड्रोन के इस्तेमाल की भी सूचना आई है।
बार्डर पर स्थित गांव के एक निवासी ने बताया कि टॉर्च की रोशनी आई थी। जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जहां फौरन पुलिस,आर्मी और बी एस एफ एक साथ सर्च ऑपरेशन जारी कर दी।
डीएसपी सुखजिंदर सिंह के हवाले से बताया गया है कि जैसे ही ग्रामीणों से सूचना मिली तो पुलिस आर्मी और बीएसएफ की टीम के साथ ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।
वहीं पठानकोट आर्मी कैंप पर ग्रेनेड हमलें के बाद पूरा पंजाब में इस समय अलर्ट जारी कर दिया गया है। पठानकोट के अलावा अमृतसर,जालंधर,बठिंडा,गुरदासपुर और अन्य सभी संवेदनशील शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब का पठानकोट जिला भारतीय सेना के सर्वाधिक महत्वपूर्ण ठिकानों में से एक है। यहां पर भारतीय वायुसेना का स्टेशन, सेना का गोला- बारूद डिपो और दो बख्तरबंद ब्रिगेड व बख्तरबंद इकाइयां हैं।
यहां यह भी स्पष्ट करने की आवश्यकता है कि इसी पठानकोट में वायु सेना के एयरबेस पर 2 जनवरी 2016 को आतंकी हमला हुआ था। भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था। इसमें 7 जवान शहीद हुए थे। सभी आतंकी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के रास्ते आए थे। भारतीय इलाके में पहुंचकर आतंकियों ने कुछ गाड़ियों को हाईजैक किया था और पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे।
और अभी दो दिन पहले ही फिरोजपुर जिले की तहसील जीरा के गांव सेखा से टिफिन बम मिला था। बम को टिफिन में बंद कर जमीन में दबाया गया था। पौधारोपण के दौरान यह बम मिला था। इससे पहले भी पंजाब में आधा दर्जन से ज्यादा टिफिन बम और हैंड ग्रेनेड मिल चुके हैं। यही नहीं पुलिस ने ऐसे तीन मॉड्यूल का भंडाफोड़ भी किया है, जिसमें लोग पैसे के लिए आतंकी वारदात करने को तैयार हुए थे।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार फाजिल्का जिले के जलालाबाद में भी एक ब्लास्ट हो चुका है। 15 सितंबर 2021 को दो युवक मोटरसाइकिल पर बम प्लांट करके इसे जलालाबाद की सब्जी मंडी में खड़ा करने जा रहे थे, मगर यह बम रास्ते में ही बीच बाजार फट गया था और बलविंदर सिंह नामक युवक के चिथड़े उड़ गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्रवीण सिंह, मनजीत सिंह और रणजीत सिंह के अलावा कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया हुआ है, जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए थे।
फिलहाल पंजाब इस समय इन संदिग्ध आंतकी गतिविधियों से जूझता नजर आ रहा है, फिर भी संबंधित सुरक्षा ऐजेंसियां व अन्य ऐजेंसियां पूरी जी जान से इस गंभीर घटना में आवश्यक कार्यवाही जारी रखें हुई है।