एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

परमाणु समझौता# ईरान ने अमेरिका को धमकातें हुए कहा, ईरान विरोधी हरकत होने पर कुचल के रख देंगें दुश्मन का दांत – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

तेहरान। परमाणु समझौते को लेकर इस समय मिडिल-ईस्ट में पारा सातवें आसमान पर है। इस समझौते को लेकर इजरायल पहले ही ईरान को धमकी दे चुका है तो वहीं अब ईरान, अमेरिका को धमकाते नजर आ रहा है,बताया जा रहा है कि ईरान के इलीट कुद्स फोर्स के कमांडर ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका अगर ईरान के खिलाफ कोई कार्यवाही करता है तो उसके दांत कुचल दिए जाएंगे। इस दौरान ईरान के तरफ से यह भी साफ किया गया कि अब ईरान की शक्ति और क्षमता उच्च स्तर पर है, और वह वक्त बीत चुका है जब आप जो चाहें कर सकते थे।

वहीं ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने अपने बयान में कहा है कि गेंद अब वाशिंगटन के पाले में है। इसी कड़ी उन्होंने आगे यह भी कहा कि वियना में बातचीत गंभीरता से आगे बढ़ रही है और प्रतिबंधों को हटाना एक मौलिक प्राथमिकता थी।

उधर यूरोपियन डिप्लोमैट्स ने साफ किया है कि हमारे पास बारीकियों पर समय बिताने की विलासिता नहीं है। हम आने वाले 48 घंटों में ईरान की स्थिति की गंभीरता से आंकलन करेंगे। बताते चले कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के जून में सत्ता में आने के बाद से फिर से परमाणु वार्ता शुरू हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *