इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

पाकिस्तानी ऐजेंसी ISI द्वारा भारत के खिलाफ रची गई साजिश हुई एक्सपोज, करतारपुर कारिडोर के बहाने भारत में 5 खूंखार आतंकियों को घुसपैठ कराने की रची गई है बड़ी साजिश,भारतीय ऐजेंसियां है पूरी तरह से अलर्ट – हेमंत सिंह/अमरनाथ यादव


सांकेतिक तस्वीर।

चंडीगढ़/नई दिल्ली। यूं तो अक्सर पाकिस्तानी खुफिया ऐजेंसी द्वारा भारत के खिलाफ नई-नई घातक साजिश रचने की इंटल रिपोर्ट सामने आती रहती है,लेकिन इस बार ISI ने अपना तरीका बदलते हुए है एक नये वैकल्पिक माध्यम से अपने खतरनाक मिशन को अंजाम देने का वेल प्लांड किया है। एक इंटल रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी ऐजेंसी ISI ने भारत में घुसपैठ कराने के लिए करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता चुना है।

बताया जा रहा है कि आईएसआई ने भारत में घुसपैठ कराने का टास्क पाक समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को दिया है। आईएसआई ने एक खास मिशन के तहत करतारपुर कॉरिडोर से आतंकियों को भारत भेजने के लिए दस्तावेज व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने की बड़ी तैयारी पर है। खुफिया रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि इन आतंकियों को ISI ने अपनी निगरानी में दो सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग भी कराई है।

इस दौरान यह भी कहा गया है कि ISI ने अपने इस मिशन को पूरा करने के लिए पांच खूंखार आतंकियों को चुना है जो कि पाक ऐजेंसी के इस सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दे सकते है। ये आतंकी सिख धर्म का पोशाक पहनकर फर्जी सिख बनकर भारत में घुसपैठ करते हुए पाक ऐजेंसी के अनुसार उसके मिशन को अंजाम देने की फिराक में है। इन आतंकियों को पाक ऐजेंसी ने कमांडों की स्पेशल ट्रेनिंग भी करा चुकी है। इन आतंकियों में से दो का नाम भी सामने आ चुका है। इनमें एक मोहम्मद गुलजार माघरे और दूसरा मोहम्मद सहजदा बंदे बताया जा रहा है। इन्हें पंजाब के गुरदासपुर और पठानकोट जाने के निर्देश दिए गए हैं,और ये आंतकी जल्द ही घुसपैठ की फिराक में है।
फिलहाल,ISI का यह मिशन एक्सपोज हो चुका है,जिसे लेकर भारतीय ऐजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *