पाकिस्तानी फोर्स सांकेतिक तस्वीर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने कराची में एक के एक रिपोर्टर नाजिम जोखियो की हत्या के मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार नाजिम ने अपनी वीडियो रिपोर्ट में खाड़ी से अवैध शिकार के लिए पाकिस्तान आने वाले अरबों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था,जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
मरने से कुछ घंटे पहले नाजिम ने अपने एक वीडियो में कहा था, ‘मुझे डर नहीं है,मुझे धमकियां मिल रही हैं और मैं माफी नहीं मांगूंगा।’ इसके कुछ घंटे बाद ही उनका शव बरामद किया गया था,उनके शव पर मारपीट और यातनाओं के निशान साफ साफ दिखाई दे रहे थे। उल्लेखनीय हैं कि 3 नवंबर को कराची के पूर्वी जिले मालिर में दोपहर लगभग 2:30 बजे उनका शव मिला था, हत्या से पहले जोखियो ने कहा था कि उन्हें पिछले वीडियो को लेकर धमकी दी जा रही थी जिसे उन्होंने ऑनलाइन पोस्ट किया था। इसमें शिकारियों को ‘विदेशी मेहमानों’ के लिए शिकार पार्टी का आयोजन करते दिखाया गया था।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो तब खत्म होता है जब एक आदमी कैमरे के पास आता है और धमकी देते हुए उसे पकड़ लेता है। चूंकि जोखियो ने संकटग्रस्त प्रजाति एशियाई हूबारा बस्टर्ड के शिकार पर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से वीडियो बनाया था। बस्टर्ड बर्ड का शिकार पाकिस्तान में आधिकारिक तौर पर प्रतिबंधित है। इसके बावजूद अरब के शाही परिवार के सदस्यों को इसकी अनुमति दी जाती है। जोखियो पूरे मामले को उजागर करने के लिए कई “विदेशी मेहमानों” के आगमन को कवर करने गए थे।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कई धमकियों के बाद एक पाकिस्तानी नेता ने जोखियो को अपने घर विवाद को खत्म करने के लिए बुलाया था, 2 नवंबर की दोपहर ओखियो यहां पहुंचे थे,जहां उन्हें बेहद दर्दनाक तरीके से मार दिया गया,हालांकि पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इन लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।