पाकिस्तान के सदन के भीतर का फोटो (फाईल फोटो)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी अविश्वास प्रस्ताव को किसी भी हाल में सदन के भीतर ना पास कराने पर अड़े इमरान खान को जब पाकिस्तानी सेना ने चौतरफा घेरा तब कहीं जाकर गिरफ्तारी के डर से देर रात को सदन की कार्यवाही को इमरान ने बिना किसी बाधा के चलने दिया। जहां तमाम सियासी ड्रामे के बाद शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे वोटिंग हुई। जिसमें इमरान की पार्टी ने हिस्सा नहीं लिया। इस दौरान इमरान के खिलाफ कुल 174 वोट पड़े। बहुमत के लिए 172 वोट जरूरी थे। वोटिंग के पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया था। विपक्ष ने PML-N के अयाज सादिक को नया स्पीकर चुना। उन्होंने ही वोटिंग कराई। बाद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि मुल्क के लिए ये नई सुबह है। अवाम की दुआ कबूल हुई।
बता दें कि इसके पहले,इमरान के मंत्री फवाद चौधरी ने मॉर्शल लॉ की धमकी दी थी,इसी बीच स्पीकर असद कैसर ने भी विपक्षी नेताओं से दो टूक कह दिया था कि वो इमरान के खिलाफ वोटिंग हीं नहीं कराएंगे,क्योंकि उनकी खान से 30 साल पुरानी दोस्ती है और वो इमरान को इस तरह रुसवा होते नहीं देख सकते। इसके पहले,आर्मी और ISI चीफ ने इमरान से मुलाकात की। इधर,सदन के भीतर जब इमरान की नौटंकी और जबरदस्ती सिर के उपर चढ़ गई तब इस्लामाबाद में अचानक सेना की पूरी टैंक रेजिमेंट व गाड़ियां दाखिल हो गईं। जहां तमाम एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है। और फौज की तरफ से सख्त आदेश जारी हुआ कि कोई भी बिना NOC के देश छोड़कर नहीं जा सकता।
इस तरह से जब पाक फौज ने इमरान खान पर चौतरफा दबाव बनाया तब जाकर कहीं इमरान अविश्वास प्रस्ताव पर सहमत हुए लेकिन इसी बीच वह बिना इस्तीफा दिये हीं अपना सरकारी आवास छोड़कर अपने निजी आवास में शिफ्ट हो,लेकिन इस दौरान फौज उन पर अपना घेराबंदी बरकरार रखी और अभी फौजी घेराबंदी लगातार जारी है,वहीं सदन में रात 12 बजे के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग शुरू हुई जिसमें 174 वोट इमरान खान के खिलाफ पड़े जो कि 1 बजे रात तक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई,हालांकि इस दौरान सदन में इमरान खान मय पूरी टीम गायब रहे। और इस वोटिंग के बाद पाकिस्तान में नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया,लेकिन इन सबके बीच इमरान समर्थक भारी संख्या में सदन के बाहर आजादी के नारे लगा रहे थे। बता दें कि इमरान समर्थक स्पीकर के इस्तीफा देने के बाद
सदन ने स्पीकर के पद पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अयाज सादिक को चुना,और इन्ही के नेतृत्व में वोटिंग की कार्यवाही पूरी की गई, इस दौरान पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने सदन की कार्यवाही को लाइव देखा।
उधर,वोटिंग पूरी हो जाने और सकारात्मक परिणाम आ जाने के बाद बहुमत पक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि मुल्क के लिए यह नयी सुबह है,और अवाम की दुआ कबूल हुई। चूंकि शहबाज शरीफ हीं पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे इसलिए धन्यवाद से संबंधित औपचारिकता वहीं निभा रहे हैं।
इधर,भले ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया और नयी सरकार बनने का रास्ता भी साफ हो गया लेकिन फिर भी इमरान खान की तरफ से पाकिस्तान में उपद्रव होने के अभी भी आसार है चूंकि उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है और वह देश में विदेशी साजिश के मुद्दे को भढ़काने में अभी भी लगे हुए हैं,क्योंकि इमरान खान बार बार इस अविश्वास प्रस्ताव को विदेशी साजिश करार देने पर तुले हुए हैं और पाकिस्तान की अवाम को बार बार हड़ताल करने के लिए कह रहे हैं। इसीलिए पाक फौज और इंटेलीजेंस ऐजेंसियां इमरान खान पर पूरी निगरानी अभी भी रखी हुई है। वहीं सूत्रों की माने तो विदेशी साजिश के मुद्दे पर इमरान मय पूरी टीम जल्द जेल जा सकते हैं,क्योंकि सत्ता पक्ष इस मुद्दे को देशद्रोह के आरोप से जोड़कर देख रहा है,यानि पाकिस्तान में अभी आने वाले लंबे समय अस्थिरता का दौर बरकरार रहेगा।