हमले में घायल तालिबानी लड़ाका
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को मिलिट्री हॉस्पिटल के पास बड़ा फिदायीन हमला किया गया है। इस हमले में 19 लोगों की मरने की खबर है और 43 लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल के पास गोलियों के चलने की भी आवाज सुनी गई।
बताया जा रहा है कि काबुल के 10वें जिले में 400 बिस्तरों वाले हॉस्पिटल के एंट्री गेट पर दो ब्लास्ट हुए। घटनास्थल पर अतिरिक्त तालिबानी लड़ाकों को भेज दिया गया है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है।
विस्फोट के बाद उठता हुआ धुँआ
अभी तक इस हमले में किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं आया है। ऐसी जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कई हथियारबंद लोग अस्पताल में घुस गए,जिसके बाद इन लोगों की हास्पिटल के सुरक्षाकर्मियों से उनकी भिड़ंत हुई।
फिलहाल इस हमले में शक के रडार पर खूंखार आतंकी संगठन ISIS है चूंकि अफगानिस्तान में तालिबान राज कायम होने के बाद अभी तक जितने भी बड़े आतंकी हमले हुए हैं उन सभी हमलों की जिम्मेदारी खुद IS ने ही लिया है। इसलिए ऐसी आशंका है कि इस हमलें में भी पूरा का पूरा हाथ IS का ही है।