(फाईल फोटो)
कीव/वाशिंग्टन। रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण लड़ाई के छटवें दिन के तड़के सुबह 3 बजे तक की जो रिपोर्ट सामने आई है वो अबतक की सबसे घातक और डरावनी रिपोर्ट है, दरअसल, लड़ाई चौथे दिन खारकीव पर कब्जा जमायें हुए रुसी सेना पर जबसे यूक्रेन की फौज ने केमिकल अटैक करके खारकीव पर अपना दोबारा कब्जा जमाई हुई है,रूस और भी आक्रामक हो गया है,चूंकि इस केमिकल अटैक में रूस के करीब 4300 सैनिक मारे गए हैं जिसकी पुष्टि खुद रूस ने किया है तो वही पर यूक्रेन ने केमिकल अटैक के आरोप खारिज करते हुए बस इतना ही कहा कि हम वहां पर दोबारा कब्जा कर लिये है,बस भारी नुकसान से रूस एकदम खिसियाहट में आ गया है।
इसी दौरान बीते दोपहर बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बेलारूस में बातचीत चली जिसमें रूस की तरफ से कहा गया कि यूक्रेन,क्रिमिया को मान्यता दे और विसैन्यीकरण से बचते हुए नाटों की सदस्यता से परहेज करें लेकिन यूक्रेन को रूस की यह शर्तें मंजूर नहीं है जिससे बातचीत बेनतीजा रहा,हालांकि दोनों देशों ने इस बात पर सहमति दी है कि आगे भी बातचीत जारी रहेगी।
बातचीत फेल होने पर रुस अब पूरी तरह से और भी आक्रामक होते हुए अपने परमाणु फोर्स को अलर्ट पर कर दिया है और इसके साथ ही कीव समेत कई शहरों पर सरफेस टू सरफेस मिसाइल हमलों को तेज कर दिया है जिससे पूरी रात रुसी मिसाइलें कीव समेत अन्य शहरो पर बरसती रही है,हालांकि मानवीय कैजुअलटी की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।
उधर अमेरिका भी रूस के परमाणु फोर्स के अलर्ट के बाद पेंटागन के परमाणु कमांड को अलर्ट कर दिया है जिसका सीधा मतलब है कि यदि रूस ने परमाणु हथियारों का प्रयोग किया तो अमेरिका भी पलटवार करेगा, चूंकि अमेरिका ने साफ कर दिया कि यूरोप को जलते हुए हम नहीं देख सकते,इससे साफ पता चलता है कि यह लड़ाई अब कितनी घातक हो चुकी है। इसी कड़ी में अमेरिका ने रूसी सेटेलाईट के हवाले से एक तसवीर जारी करते हुए कहा है कि रूसी सेना अभी भी कीव से 27 किलोमीटर की दूरी पर है,जो कि कीव की ओर बढ़ती नजर आ रही है।
फिलहाल,अब यह साफ हो चुका है कि यह लड़ाई अब अपने अंतिम परिणाम तक हर हालत में पहुंचेंगी क्योंकि बातचीत में कोई दमदारी नहीं समझ में आ रही है और सभी पक्ष अपनी पूरी तैयारी पर है,वहीं यूक्रेन दिन में ही कह दिया था कि उसके लिए अगला 24 घंटें काफी भारी साबित होंगा,हालांकि समाचार अपडेट करते समय तक कीव समेत कई अन्य शहरों पर रूसी मिसाइलें बरस रही है।