एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भीषण बम-विस्फोट से फिर दहली सोमालिया की राजधानी, घातक आत्मघाती हमलें में मरें 48, वहीं 108 हुए घायल – विजयशंकर दूबे/राजेंद्र दूबे


फाईल फोटो।

मोगादिशु/नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु से दिल दहलाने वाली रिपोर्ट सामने आ रही है,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोगादिशु के बेलेडवेयेन के एक मतदान केंद्र में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में एक महिला सांसद समेत लगभग 48 लोगों की मौत हो गई। इस आत्मघाती हमले की जानकारी स्थानिय पुलिस ने गुरुवार को दी, बताया जा रहा है कि यह हमला बुधवार देर रात सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हिरन क्षेत्र के बेलेडवेयेन कस्बे में हुआ था। मृतकों में सरकार की मुखर आलोचक मानी जाने वाली विपक्षी सांसद अमीन मोहम्मद अब्दी भी शमिल हैं,जो नेशनल असेंबली की अपनी सीट पर हो रहे चुनाव के लिए प्रचार कर रही थीं।

सोमालिया के हीरशाबेले प्रांत के गवर्नर अली गुदलावे के हवाले से बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी सोमालिया के विद्रोही समूह अल-शबाब ने ली है। मारे जाने वालो में ज्यादातर आम नागरिक हैं। वहीं 108 अन्य घायल भी हुए हैं। बता दें कि सोमालिया में अक्सर प्रतिबंधित आतंकी संगठन “अल-शबाब” हमले करता रहता है और वह ज्यादातर हमला करने के लिए मानव बम का इस्तेमाल करता है। इसी कड़ी में बताते चले कि अभी पिछले महीने हीं इसी क्षेत्र में “अल-शबाब” ने एक रेस्तरां पर भी हमला किया था,जहां 15 लोगों की मौत हुई थी तथा कई अन्य घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *