एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली SP अंकित के लीडरशिप में कमांडों फोर्स ने 50 लाख के इनामी माओवादी को शूट आउट में किया ढेर, साथ में 26 अन्य माओवादी भी मारे गए, बड़ी कामयाबी, 4 पुलिसकर्मी भी हुए घायल – विजयशंकर दूबे/बृजेश उपाध्याय


माओवादी (फाईल फोटो)

मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है,बताया जा रहा है कि 50 लाख का इनामी नक्सली मिलिंद तेलतुम्बडे को राज्य की पुलिस फोर्स ने एक शूट आउट में ढेर कर दिया है। मारे गए नक्शली को राज्य की बहुचर्चित घटना भीमा कोरेगांव में वांछित आरोपी बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ इस शूटआउट में 26 अन्य नक्सली भी मारे गए हैं और 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

सर्च के दौरान CRPF (फाईल फोटो)

बताते चले कि महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह से ही नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी हो गई थी जो कि करीब 12 घंटे तक चली। गढ़चिरौली के SP अंकित गोयल के अनुसार नक्सली मिलिंद के साथ 26 अन्य नक्सली भी इस एंकाउटर में मारे गए हैं।

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मिलिंद तेलतुम्बडे पर पुणे पुलिस के एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव जातिगत दंगों में शामिल होने का भी आरोप था। मिलिंद की पत्नी भी माओवाद संगठन में थी, जिसे 2011 में गिरफ्तार कर लिया गया है।

अंकित गोयल ने शूट आउट के सिलसिले में आगे यह भी कहा कि शनिवार को सुबह मर्दिनटोला वन क्षेत्र के कोरची में सी-60 पुलिस कमांडो की एक टीम तलाशी अभियान पर थी उसी समय इन नक्सलियों से कमांडों फोर्स का शूटआउट शुरू हो गया,इस दौरान चार पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य के गढ़चिरौली जिला जो कि छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थित है C-60 कमांडो फोर्स की टीम एक सर्च आॅपरेशन पर थी,इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, इस दौरान कुल 26 माओवादी मारे गए वही 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें एअर लिफ्ट करके नागपुर अस्पताल ले जाया गया, वहीं मारे गए माओवादियों में मिलिंद जो कि 50 लाख रुपये का इनामी भी था वह भी मारा गया,फोर्स का मनोबल बढ़ा हुआ है,राज्य की पुलिस विभाग में भी उत्साह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *