इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

रूस ने अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप, नवंबर में परमाणु बमों से लैश अमेरिकी फाइटेर एअरक्राफ्ट घुसे थे रूस की सीमा में 20 किमी तक – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)


रूसी टैंक (फाईल फोटो)

मॉस्को। रूस ने अमेरिका के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि इस साल नवंबर के शुरुआत में रूस के पर परमाणु हमला करने के लिए एक सीक्रेट एअर ड्रिल किया था।
रूसी रक्षा मंत्री के हवाले से बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में दो अलग-अलग दिशाओं से रूस पर परमाणु हमले का अमेरिकी एअरफोर्स ने पूर्वाभ्यास किया है,इस दौरान यह भी कहा गया कि अमेरिकी लड़ाकू विमान रूस के सीमा के भीतर 20 किमी तक आये थे। बताते चले कि ये आरोप ऐसे समय पर लगाए गए हैं, जब यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रुस के बीच तनाव अपने चरम पर है।

युक्रेन के राष्ट्रपति सैन्य वर्दी में (फाईल फोटो)

बता दे कि अमेरिका को आशंका है कि कहीं रूस अपने पड़ोसी यूक्रेन पर हमला न कर दे, संभावित रूसी हमले को लेकर अमेरिका लगातार चिंता जता रहा है।
हालांकि, क्रेमलिन ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन रूस लगातार अमेरिका,नाटो और यूक्रेन पर उत्तेजक और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगा रहा है।
इसी कड़ी में रूस ने इशारा किया हैं कि यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की सप्लाई जारी है, इसके अलावा, रूस ने यूक्रेन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों के खिलाफ तुर्की स्ट्राइक ड्रोन का इस्तेमाल और नाटो सैन्य अभ्यास पर भी कड़ी आपत्ति जता चुका है।

रूस के राष्ट्रपति पुतिन (फाईल फोटो)

उल्लेखनीय है कि इस समय यूक्रेन के बार्डर पर रुस की सेना पूरी तैयारी के साथ डटी हुई है, वहीं अमेरिकी युद्धपोत भी कालासागर में मौजूद है,और रूस के उपर कड़ी निगरानी बनाये हुए हैं।
उधर पोलैंड सीमा पर भी शरणार्थी संकट जारी है, जिसके पीछे बेलारूस और रूस का हाथ बताया जा रहा है।
जिससे यूरोप में तनाव चरम पर है जो कि आने वाले वक्त में मुश्किल हालात में बदल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *