भारतीय सैनिक (फाईल फोटो)
वाशिंगटन। लद्दाख बार्डर पर दुश्मन के साथ जारी तनाव के बीच दुश्मन की एक और घातक साजिश की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि चीन (China) ने भारत के साथ लगने वाली सीमा पर अपनी सैन्य तैनाती में भारी वृद्धि करने के साथ-साथ लंबी दूरी तक हमला करने में सक्षम घातक हथियारों से युक्त लड़ाकूं विमानों की भी तैनाती की है। चीन के इस हरकत पर अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी चिंता जाहिर किया है।
चीनी सैनिक (फाईल फोटो)
वहीं एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका लगातार भारत के साथ इंटल रिपोर्ट साझा कर रहा है। इसी कड़ी में यह भी जानकारी सामने आई है कि चीनी सेना रात के अंधेरे में सैन्य अभ्यास करने में जुटी हुई है, उसकी इस तैयारी से ये साफ संकेत मिल रहा है कि चीन भावी युद्ध की तैयारी पर है। वहीं पीएलए की ज्वाइंट मिलिट्री ब्रिगेड तिब्बत में बायोलॉजिकल (जैविक), एंटी न्यूक्लियर वारफेयर और रासायनिक हथियारों के साथ ड्रिल पर है।
गौरतलब है कि अमेरिका की फाॅरेन पॉलिसी से संबंधित संस्था ने चीनी सेना की इन साजिशों को बेनकाब किया है और यह संस्था चीन की सभी हरकतों पर नजर बनायी हुई है।