एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

श्रीनगर में फोर्स के शूटआउट में ढेर हुए तीन आतंकी, बड़ी उपलब्धि, इलाकें में जारी है सर्च, मददगारों की भी तेजी से की जा रही है तलाश – विजयशंकर दूबे (एडिटर इन क्राईम)


एक सर्च आॅपरेशन के दौरान सेना के जवान (फाईल फोटो)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बुधवार को शाम के समय राज्य की पुलिस ने एक शूटआउट में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया हैं,एंकाउंटर में मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन TRF का एक शीर्ष कमांडर मेहरान यासीन साल्ला भी शामिल है। जिसे राज्य की पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है। बता दें कि श्रीनगर के जामलाता निवासी मेहरान ने ही पिछले दिनों स्कूल प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और एक अन्य कश्मीरी पंडित टीचर को टारगेट किया था।

उधर एंकाउंटर के बारे में जम्मू-कश्मीर राज्य के DGP दिलबाग सिंह के साफ किया है कि, एनकाउंटर में ढेर किए गए दोनों अन्य आतंकियों की भी पहचान पुलवामा निवासी मंजूर अहमद और कुलगाम निवासी बासित अहमद डार के रूप में कर ली गई है।

बताते चले कि श्रीनगर के रामबाग एरिया में राज्य पुलिस की SOG और CRPF की कमांडो टीम ने एक इंटल इनपुट पर रामबाग एरिया में सर्च आॅपरेशन शुरू कर दिया,इसी समय बेहद भीड़भाड़ वाले एरिया में ज्वाइंट फोर्स की टीम से इन आतंकियों का सामना हो गया,जहां दोनों तरफ से भीषण गोलाबारी शुरु हो गई,जहां तीन आतंकी इस शूटआउट में डाउन हो गए,यानि मारे गए, इस दौरान लोकेशन पर भारी अफरा-तफरी मच गई,प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि फोर्स ने पहले इन आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन इसी दौरान आतंकियों की तरफ से गोलाबारी शुरू कर दी गई,जिसके बाद संयुक्त फोर्स की जवाबी कार्यवाही में ये तीनों आतंकी वहीं ढेर हो गए।

एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं,जिसमें एक आतंकी की जेब में उसका आधार कार्ड भी मिला है। आधार कार्ड से उसकी पहचान पुलवामा के बाभरा निवासी मंजूर अहमद के रुप में हुई,जो इसी साल 6 जून से अपने घर से लापता चल रहा था। जो कि पुलिस रिकॉर्ड में मंजूर अहमद का नाम हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के तौर पर दर्ज है।

एनकाउंटर के बाद फोर्स ने इलाकें में सघन तलाशी अभियान चलाया। आशंका है कि इन आतंकियों के साथ और लोग भी मौजूद थे, जो भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गए। फिलहाल,मारे गए आतंकियों के मददगारों की भी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *