फाईल फोटो
खार्तून। सूडान की फोर्स ने बुधवार को खार्तूम और अन्य शहरों में तख्तापलट का विरोध करने वाले 10 सूडानी नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी और दर्जनों विरोधियों को घायल किया गया है। सूडानी नागरिकों ने अधिकारियों को पूर्ण रूप से सत्ता सौंपने और तख्तापलट करने वाले नेताओं को अदालत में पेश करने की मांग की थी। जहां पहले मोबाइल फोन के संपर्क को काटा गया फिर इसके बाद सुरक्षा बलों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में कई राउंड गोलियां चलाई,जहां इस फायरिंग में दस लोगों को गोलियां लगीं जिस वजह से इन लोगों की मौत हो गई। इस दौरान कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि सूडानी नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पिछले विरोध प्रदर्शनों में मारे गए लोगों और प्रधान मंत्री अब्दुल्ला हमदोक की तस्वीरें ली हुई थीं, जिन्हें तख्तापलट के दौरान नजरबंद रखा गया था। इसके साथ ही व प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए इसके बाद पोर्ट सूडान, कसला, डोंगोला, वाड मदनी और जिनीना सहित कस्बों और अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई।
उल्लेखनीय है कि इस साल बीते अक्टूबर माह में सूडान में सेना ने तख्तापलट करके देश में आपातकाल लागू कर दिया, जहां पर आये दिन अक्सर तख्तापलट के विरोध में सूडानी नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है, जिस क्रम में बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान फोर्स ने इन प्रदर्शन कारियों पर कई राउंड गोलियां चला दी जिस वजह से 10 लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।