पीड़ित फ्रीरिच, साभार-(सोशल मीडिया)
काबुल/वाशिंगटन। शुक्रवार को बेहद हैरान कर देने वाली एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है,जिसमें दावा किया गया है कि दो साल पहले अफगानिस्तान में अगवा किए गए एक अमेरिकी व्यक्ति को एक वीडियो में परिवार से मिलने के लिए अपनी रिहाई के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि दावें के अनुसार यह व्यक्ति अमेरिका का पूर्व नौसैनिक व असैन्य ठेकेदार मार्क फ़्रीरिच है,जिन्हें तालिबान का सहयोगी आतंकी संगठन “हक्कानी नेटवर्क” द्वारा दो साल पहले अपहरण कर लिये जाने की बात कही जाती है।
दावें के अनुसार यह वीडियो 28 नवंबर, 2021 को रिकॉर्ड किया गया था। जैसा कि इसमें बंधक बनाए गए इस व्यक्ति द्वारा यह कहा जा रहा है कि वह धैर्यपूर्वक अपनी रिहाई का इंतजार किया है और वह अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के नेतृत्व से पूछता है कि कृपया उसे रिहा करें, उसे छोड़ दो ताकि वह अपने परिवार के साथ फिर से मिल सकें, शुक्रिया। बता दें कि यह वीडियो ‘द न्यूयॉर्कर’ द्वारा शुक्रवार को जारी किया गया है,जिसमें संबंधित मीडिया समूह ने दावा किया है कि यह वीडियो उसे अफगानिस्तान में एक सूत्र से मिला था।
वहीं इस विडियो के सामने आने के बाद वाशिंगटन में अमेरिकी ऐजेंसी ने वीडियो की प्रामाणिकता पर टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। लेकिन फ़्रीरिच की बहन,चार्लेन काकोरा बोली है कि वह वीडियो जारी करने के लिए तालिबान की आभारी हैं और इससे उनके परिवार के उस विश्वास की पुष्टि हुई है कि उनका भाई दो साल से अधिक समय से बंधक रहने के बावजूद जीवित है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिकी ऐजेंसियां आगे क्या करती है ? चूंकि अमेरिकी ऐजेंसियों ने पहले ही विडियो की प्रमाणिकता पर साफ इंकार कर चुकी है,तो ऐसे में क्या फ्रीरिच की सकुशल रिहाई हो सकेगी ? अब यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।